भाजपा ने सोमवार (5 सितम्बर, 2022) को एक स्टिंग वीडियो जारी कर दावा किया है कि नई शराब नीति से दिल्ली के CM @ArvindKejriwal
और डिप्टी CM @msisodia ने कमीशन कमाया है।
@ArvindKejriwal@msisodia BJP नेता @sambitswaraj ने प्रेस वार्ता में कहा कि केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है।
उन्होंने कहा, "पहली बात ये है कि 80% का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर सिसोदिया और केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला।"
@ArvindKejriwal@msisodia@sambitswaraj "दूसरी बात ये है कि उन्होंने अपना कमीशन रख लिया और उसके बाद दिल्ली की जनता के साथ जो करना है करो, ये छूट ठेकेदारों को, अपने मित्रों को केजरीवाल और सिसोदिया ने दिया।"
@ArvindKejriwal@msisodia@sambitswaraj प्रेस वार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, "तीसरी बात ये है कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला-बुला कर ठेके दिए गए।"
@ArvindKejriwal@msisodia@sambitswaraj भाजपा ने दावा किया कि स्टिंग में दिख रहा शख्स आबकारी मामले में CBI द्वारा दर्ज FIR में 13 नंबर के आरोपित शनि मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं। भाजपा ने इस वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए 'दलाली' कमाई गई।
EXCLUSIVE: Allegedly; @ArvindKejriwal the exchequer of Rs. 25.93 lakh in Stamp duty and Rs. 76.40 lakh as Capital Gains tax. Kejriwal got unaccounted cash of Rs. 3.8 crores.
@ArvindKejriwal CM Arvind Kejriwal sold plots through wife Sunita Kejriwal in Bhiwani. The market rates were Rs. 45,000 per sq. yard but showed transaction at lowly Rs. 8300 per sq. yard. Three properties sold. Two in the name of Kejriwal and one in the name of his father Sh. Govind Ram.
@ArvindKejriwal Gross undervaluation. Commerical plots on 100ft. road in Bhiwani. The cost of plots was Rs. 4.54 crore but grossly undervalued at Rs. 72.72 lakhs. @ArvindKejriwal got unaccounted cash of Rs. 3.8 crores.
दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal का यह दावा फ़ेक है। इसके कारण निम्न हैं-
- यह ख़बर नहीं बल्कि एक विज्ञापन है, जो कि ‘ख़लीज़ टाइम्स’ पर भी भी छपा है।
- इन दोनों का लेखक एक ही ही व्यक्ति है जिसका नाम @Karan_Singhs है।
- दोनों तस्वीरों में एक ही स्कूल, उसी के छात्र हैं
- ख़ास बात यह है कि यह फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल के बच्चों की है
- CM @ArvindKejriwal और @msisodia ‘विज्ञापन’ को अपनी उपलब्धि बताने के साथ-साथ ‘ख़बर’ बताकर स्वयं की ही पीठ भी थपथपा रहे हैं।
@ArvindKejriwal@msisodia भाजपा नेता @KapilMishra_IND ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी!
TIA Exclusive: Chief Minister of India’s National Capital #ArvindKejriwal is found to have #gulf and #western connections that manages his party’s various social media pages.
Official Page of #AAP supremo @ArvindKejriwal is found to be handled from a #Gulf Country #Qatar and #USA, which may lead to a security breach as the leader is involved in intricate politics.