आपको हैरानी होंगी लेकिन राजीव गांधी इस देश के सबसे बड़े साम्प्रदायिक नेता थे ।
#Thread
"जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है" इससे घटिया इतना नीचे तो मेरे ख्याल से आज तक कोई प्रधानमंत्री नही गया होगा ।
इंदिरा गांधी की हत्या से उपजी सहानुभूति की लहर पर सवार होकर कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में 533 में से 404 सीटें जीत लीं. जब सरकार इतनी ताकतवर हो, तो किसकी हिम्मत थी ...
1984 दंगा कांग्रेस और राजीव गांधी द्वारा कराया गया सुनियोजित दंगा था इसका प्रमाण इस चीज़ से मिलता हैं
जगदीश टाइटलर को भी दंगे के प्रमुख आरोपी तीनों कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों- राजीव गांधी, पीवी नरसिंह राव और ...
सबसे अच्छा उदाहरण "हरिकृष्ण लाल भगत" थे जो राजीव के पूरे कार्यकाल में मंत्री पद पे रहे ।
शाह बानो केस-
ट्रिपल तलाक देने के एवज में जब कोर्ट ने बोला Crpc 125 के तहत भत्ता देना होगा ।
क्यों, क्योंकि मुल्ले मौलवियो का दबाव था ऊपर से वोट बैंक भी तो था ।
ये जो लिबरल समाज अब इतना रोना कर रहा है तोउन्हें फिर राजीव के इस निर्णय पे भी रोना चाइए, बड़े महिला हितेषी बनते है ना ये सब तो ।
क्योंकि देश में अराजकता का बीज राजीव गांधी और कांग्रेस ने ही बोया है ।