इन मुद्दों पर कांग्रेस और बीजेपी की राय समान है

1.कोलिजियम सिस्टम
2.लैटरल एंट्री
3.प्राइवेट सेक्टर में रिज़र्वेशन
4.प्राइवेटाइजेशन
5.कास्ट सेंसस
6.हेल्थ-एजुकेशन सेक्टर में Govt निवेश न बढ़ाना
7.NPA होने देना
8.OPS
9.सरकारी पद ख़ाली रखना
10.कोटा लागू न करना
इन मुद्दों पर भी कांग्रेस और बीजेपी की समान राय है

1.EVM से चुनाव
2.सवर्ण आरक्षण यानी EWS
3.GST
कांग्रेस ये वादा भी नहीं कर सकती कि सत्ता में आने पर वह पूरे देश में MSP लागू करेगी। ये भी नहीं कहेगी कि अंबानी और अडानी ने जो लूटा है, उसका राष्ट्रीयकरण करेगी। कांग्रेस की समस्या ये नहीं है कि उसके पास मज़बूत नेता नहीं है। कांग्रेस के पास बीजेपी से अलग नीतियाँ नहीं हैं।
राम मंदिर पर ही कांग्रेस के पास बीजेपी से अलग कौन सी नीति है? विपक्ष नेता विहीन नहीं, नीति विहीन है। नीति ही नहीं है, तो नेता क्या कर लेगा? बीजेपी के पास अपनी नीतियाँ हैं, मुसलमान विरोध है, उग्र सवर्णवाद है। इन पर वह जमकर काम करती है।

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Dilip Mandal

Dilip Mandal Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @Profdilipmandal

26 Feb
जानिए वे 10 वजहें, जिनके कारण भारत में #EVM_Ban होना चाहिए।
1. EVM पारदर्शी नहीं है. पेपर बैलेट में वोट डालने वाले को नजर आता है कि उसने किस निशान पर मुहर लगाई. मुहर लगाने के बाद वह बैलेट पेपर को मोड़कर सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के सामने उसे बैलेट बॉक्स में डालता है....
ईवीएम में मतदाता को यह पता नहीं चल पाता कि उसने जिस निशान पर बटन दबाया है, वोट उसे ही गया है. इस कमी को पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन लगाई गई है, जिससे कागज की एक पर्ची निकलती है, जिसे मतदाता देख सकता है....
VVPAT पर्चियां जमा होती हैं. हालांकि कागज की पर्ची और मशीन में दर्ज वोट समान है, इसकी कोई गारंटी नहीं हो पाती है. इसलिए विवाद की स्थिति में इन पर्चियों को गिनने का प्रावधान है. अभी तक का अनुभव है कि कागज की पर्चियों की गिनती नहीं होती है...
Read 16 tweets
13 Feb
अगर आपके ट्विटर एकाउंट से एक या सवा करोड़ लोग जुड़े हों तो आपके एक ट्वीट पर एवरेज कितने रिट्वीट आने चाहिए? बारह से पंद्रह हज़ार? लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन चैनलों के करोड़-सवा करोड़ फ़ॉलोवर हैं, उनके एक ट्वीट पर एवरेज 9 रिट्वीट आते हैं। जानिए क्या है राज़ #फॉलोवर_घोटाला
यह जानने के लिये हमने दो सबसे बड़े भारतीय चैनलों आज तक और एबीपी न्यूज के 1200 ट्वीट के आँकड़े जुटाए। नतीजा इस तरह रहा। आज तक को एक ट्वीट पर एवरेज 5 कमेंट, 11 रिट्वीट और 38 लाइक मिले। एबीपी को एवरेज 3 कमेंट, 7 रिट्वीट और 31 लाइक्स मिले... #फोलोवर_घोटाला
यह रहस्य समझ पाना मुश्किल था कि जिन चैनलों के फ़ॉलोवर एक करोड़ से ऊपर हों, उनके ट्वीट पर इतना कम इंगेजमेंट क्यों है। लोग इन ट्वीट पर आ क्यों नहीं रहे हैं और इंगेज क्यों नहीं हो रहे हैं। मेरे जैसे हैंडल, 1.5 लाख फॉलोवर पर इससे पचास गुना ज़्यादा रिएक्शन आता है... #फॉलोवर_घोटाला
Read 12 tweets
13 Feb
Thus said Dr. B.R. Ambedkar- “The Hindus claim to be a very tolerant people. In my opinion this is a mistake. On many occasions they can be intolerant, and if on some occasions they are tolerant, that is because they are too weak to oppose or too indifferent to oppose. This...
... indifference of the Hindus has become so much a part of their nature that a Hindu will quite meekly tolerate an insult as well as a wrong. You see amongst them, to use the words of Morris, "The great treading down the little, the strong beating down the weak...
... cruel men fearing not, kind men daring not and wise men caring not." With the Hindu Gods all-forbearing, it is not difficult to imagine the pitiable condition of the wronged and the oppressed among the Hindus. Indifferentism is the worst kind of disease...
Read 4 tweets
12 Feb
वैक्सीन का आविष्कार ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने किया। ब्रिटेन/स्वीडन की एक कंपनी के पास इसका पेटेंट हैं। उसने दुनिया के 15 देशों में उसे बनाने का ठेका दिया। भारत का सीरम इंस्टीट्यूट उनमें एक है। यह वैक्सीन उतना ही भारतीय है जितना भारत में पैक हुआ पेप्सी का बोतल।
दवा कंपनी @AstraZeneca का कहना है कि वैक्सीन को गरीब देशों तक भी पहुँचाना उसका लक्ष्य है। यही मानवता है। इसलिए उसने कम मुनाफ़ा होने के बावजूद भारत में भी इसका प्रोडक्शन करने का फ़ैसला किया। भारत समेत कोई गरीब देशों में यही सप्लाई जाएगी।
वैक्सीन राष्ट्रवाद की कोई गुंजाइश नहीं है। यह भारतीय वैक्सीन नहीं है।
Read 4 tweets
12 Feb
6 Chatur (intelligent) Brahmins are running Finance Ministry.

Minister - Nirmala Sitharaman
Economic Adviser- K. Subramanian
Finance Sec. - A. B. Pandey
Revenue Sec. - T.V. Somnathan
RBI Director- S. Gurumurthy
ED chief - Sanjay Mishra

If anything goes wrong, don’t blame me!
This team well sell India and then go to the world bank on deputation. For repentance they can do some puja and Ganga Snana.
Finance ministry has become another agrahara. @nsitharaman @sgurumurthy @FinMinIndia
Read 6 tweets
7 Feb
Dear @meenaharris , Your claim of being Hindu is false and irreligious. According to Agama, Smritis and Shastras you have to have a caste to be a Hindu. Your grand father, father and husband all are black. Like MLK, you are “untouchable.” Don’t interfere in our internal matters.
Caste is endogenous & hereditary transmitted. You just can’t acquire a caste. You born in it. It’s based on patriarchal linage. We are not interested in your grand mother’s caste. That’s inconsequential. As we can’t place you in any caste groups, hence you are not Hindu. Period.
Read 7 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!