नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक मिलने के पश्चात् उनके नाम के अर्थ को लेकर बहुत चर्चा चली। अधिकांश लोगों से पूछें तो ‘नीरज’ नाम का अर्थ ‘कमल’ ही बताते हैं। ‘नीर’ = ‘जल, पानी’, और ‘नीर’ में जनमने वाला है ‘नीरज’ = ‘कमल’।
१/बहु
यह सत्य है संस्कृत में ‘नीरज’ शब्द का एक अर्थ ‘कमल’ है, पर इस अर्थ में प्रायः ‘नीरज’ शब्द नपुंसकलिङ्ग है। अपि च, ‘नीरज’ का ‘कमल’ अर्थ किसी व्यक्ति अथवा देवता पर घटित नहीं होता। ‘नीरजाक्ष’ = ‘कमलनेत्र’ फिर भी हो सकता है, पर केवल ‘नीरज’ = ‘कमल’ ऐसा अर्थ नहीं।
२/बहु
फिर ‘नीरज’ नाम क्या अर्थ लें? संस्कृत में एक शब्द है ‘रज’। यह शब्द ‘रजस्’ इस सकारान्त शब्द से भिन्न है। शब्दकल्पद्रुम और वाचस्पत्य के अनुसार इस ‘रज’ शब्द के अर्थ हैं, “पराग’, ‘रेणु’ (=धूलि), ‘गुणविशेष’ (=सत्त्व, रजस्, तमस् में दूसरा गुण), ‘आर्तव’, आदि।
३/बहु
‘निस्’ (≈‘निर्’/‘निः’) का अर्थ है ‘निषेध’ अथवा ‘निष्क्रान्त’। संधि के नियमों से ‘निस्’ (≈‘निर्’/‘निः’) + ‘रज’ = ‘नीरज’। ठीक वैसे ही जैसे ‘निस्’ (≈‘निर्’/‘निः’) + ‘रव’ (अर्थात् ‘शब्द’) = ‘नीरव’। इस प्रकार ‘नीरज’ शब्द का अर्थ हुआ ‘रज’ = धूलि अथवा रजोगुण से रहित।
४/बहु
महाभारत के अनुशासन-पर्व में प्राप्त शिव-सहस्रनाम में पुंलिङ्ग ‘नीरज’ शब्द भगवान् शिव का ९५८वाँ नाम है। “उद्भित्त्रिविक्रमो वैद्यो विरजो नीरजोऽमरः” (१३.१७.१४८)। ‘नीरजः’ + ‘अमरः’ = ‘नीरजोऽमरः’। इस नाम का अर्थ नीलकण्ठ चतुर्धर भारतभावदीप टीका में बताते हैं—“रजोगुणरहितः”।
५/बहु
अर्थात् जो रजोगुण से रहित है। इस प्रकार पुंलिङ्ग ‘नीरज’ शब्द का अर्थ हुआ “धूलि से रहित” (=निर्मल), “रजोगुण से रहित” (उपलक्षणतया तमोगुण से भी रहित, सात्त्विक), और शिव का एक नाम।
किसी बालक/पुरुष के नाम के संदर्भ में ‘नीरज’ = (१) निर्मल (२) रजोगुणरहित/सात्त्विक (३) शिव।
बहु/बहु
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
आज भारत का स्वतन्त्रता-दिवस है। आज के दिन जन्मे बालक के लिए ‘स्वतन्त्र’ और बालिका के लिए ‘स्वतन्त्रा’ नाम उपयुक्त है। ये दोनों नाम पौराणिक और अन्य सहस्रनामों में प्राप्त हैं।
१/बहु
गणेश-पुराण के गणेश-सहस्रनाम में ‘स्वतन्त्र’ गणेश का नाम है। “स्वतन्त्रः सत्यसङ्कल्पः सामगानरतः सुखी”। इस नाम पर भास्करराय खद्योत भाष्य में लिखते हैं—“स्वतन्त्रः स्वयमेवासि नानातन्त्रात्मना यतः”, अर्थात् जो स्वयं नाना तन्त्रों के आत्मा (=सार) सहित हैं वे ‘स्वतन्त्र’ हैं।
२/बहु
इसके अतिरिक्त मन्त्र-महार्णव में प्राप्त हनुमत्सहस्रनाम में ‘स्वतन्त्र’ हनुमान् का नाम है। “नन्दीप्रियः स्वतन्त्रश्च मेखली डमरुप्रियः”।
ब्रह्माण्ड-पुराण के ललिता सहस्रनाम में ‘स्वतन्त्रा’ देवी ललिता का नाम है। “स्वतन्त्रा सर्वतन्त्रेशी दक्षिणामूर्तिरूपिणी”।
Bajrang, Vajrang (vajrāṅga, वज्राङ्ग), Hanumān, and Guru Hanuman
Bajrang Punia won a bronze in the men’s freestyle 65kg wresting event at the Tokyo Olympics yesterday. I was asked about the origin of the name ‘Bajrang’.
1/n
The name ‘Bajrang’ comes from Sanskrit ‘vajrāṅga’ (वज्राङ्ग), a word which means “he whose body/limbs (aṅga) is/are [hard/strong] like ‘vajra’ (diamond or Indra’s weapon)” (वज्रमिवाङ्गं यस्य स वज्राङ्गः, यद्वा वज्रमिवाङ्गानि यस्य स वज्राङ्गः).
2/n
As many of you know, Bajrang (or Bajrang Bali) is an epithet of Hanumān in Hindi. There was a famous Bollywood Hindi movie named ‘Bajrangbali’ (1976), in which Dara Singh, who was also a wrestler, played the role of Hanumān. Wrestling scenes in this movie were a treat.
On the occasion of #GuruPurnima, here are thirty-three meanings of the Sanskrit word ‘guru’ as explained in various texts. With praṇāma‑s to all our guru‑s.
1/10
Meaning #1: “one who swallows ignorance”
Meaning #2: “one who teaches ‘dharma’ and scriptures like Veda‑s”
Meaning #3: “one who is praised by gods, ‘gandharva’‑s, humans, etc.”
Meaning #4: “one who destroys darkness with brilliance”
2/10
Meaning #5: “one who removes the disease of worldly existence”
Meaning #6: “one who is beyond [three] qualities and form”
Meaning #7: “one who releases from the bondage of ‘māyā’”
I am pleased to share the list of 51 chapters in my latest book, “Vyasa-Katha: Fables from the Mahabharata”. How many fables and characters can you identify? Do comment with the chapter number.
1. The king and the dogs 2. The Brahmin and the snake
1/n
3. The Brahmachari and the snake maiden 4. The snakes and the horse 5. The turtle and the elephant 6. The clever jackal 7. The bee-eaters 8. The swan and the birds 9. The weeping cow 10. The lovers and the swan 11. The exiled king and the serpent 12. The king and the birds I
2/n
13. The cursed python 14. The frog princess 15. The king and the birds II 16. The king and old animals 17. The fowler and the birds 18. The vow of the cat 19. The crow and the swans 20. The fable of the world 21. The Brahmacharis and the bird 22. The tiger and the jackal
3/n