आज चर्चा करते है एक बहुप्रचारित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की. और देखते है किस प्रकार बॉलीवूड की सी ग्रेड फिल्म भी इस घोटाले से जुडी साजिशो से बेहतर है
इस घोटाले में 3 वर्ष से जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक क्रिस्चियन जेम्स माइकल ने अनेक खुलासे किये है #AugustaWestlandConspiracy 1/n
माइकल द्वारा ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिखे इस 9 पेज के पत्र पर चर्चा कर ये समझते है की भारतीय राजनीती कितनी गिर चुकी है, मोदी-शाह किस स्तर तक गिर सकते है. #AugustaWestlandConspiracy 2/n
5 अक्टूबर 2021 को लिखा ये पत्र अभी ही सामने आया है, इस पत्र में गिरफ़्तारी, गिरफ़्तारी का कारण और गिरफ़्तारी के बाद के हालातो पर खुल कर लिखा है माइकल ने.
इस वर्ष फरवरी में संयुक्त राष्ट्र ने माइकल की गिरफ़्तारी को UAE की राजकुमारी लतीफा के एवज में "स्वैप डील" बताते हुए तत्काल रिहाई की मांग की थी #AugustaWestlandConspiracy 4/n
माइकल के पत्र के अनुसार, मई 2018 में तत्कालीन सीबीआई निदेशक राकेश अस्थाना ने दुबई में माइकल के साथ मीटिंग कर दबाव बनाया की वो एक झूठा कबूलनामा साइन कर सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और अहमद पटेल पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाये. #AugustaWestlandConspiracy 5/n
अन्यथा उन्हें भारत लाया जाएगा और लंबे समय के लिए जेल में डाल दिया जाएगा, यदि जमानत मिल भी गयी तो भारत से बाहर जाने पर रोक लगा कर कम से कम 20 वर्ष भारत से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. इस मीटिंग में UAE के 5 अधिकारी भी शामिल थे. #AugustaWestlandConspiracy 6/n
माइकल के अनुसार, UAE की राजकुमारी लतीफा जो अपने परिवार के अत्याचार की वजह से देश छोड़ कर भागी थी, उन्हें भारतीय कोस्ट गार्ड ने मार्च 2018 में गिरफ्तार किया, और माइकल के एवज में भारत सरकार ने लतीफा को UAE को सौंप दिया. #AugustaWestlandConspiracy 7/n
दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन रशीद ने लतीफा के भागने पर मोदी को फोन किया, और लतीफा को पकड़ कर उसे सौंपने की मांग की, जिसके एवज में मोदी ने माइकल की गिरफ़्तारी की मांग की: माइकल #AugustaWestlandConspiracy 8/n
14 नवम्बर 2018 को माइकल के प्रत्यर्पण की अर्जी को UAE के सुप्रीम कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया, अगले ही दिन इस मामले को फिर से आरम्भ किया गया, माइकल के वकील तुरंत दुबई पहुंचे तो उन्हें एअरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. #AugustaWestlandConspiracy 9/n
माइकल को 4 दिसम्बर 2018 को आँखों पर पट्टी बांध कर, एक प्राइवेट जेट से भारत लाया गया. भारत में 40 दिन तक ब्रिटिश हाई कमिश्नर तक को उससे मिलने नहीं दिया गया. #AugustaWestlandConspiracy 10/n
लतीफा को गिरफ्तार करने के लिए कोस्ट गार्ड की पूरी बटालियन भेजी गयी, भारी गोलाबारी की गयी भारतीय कोस्ट गार्ड द्वारा, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, फिर लतीफा को गिरफ्तार किया गया. आखिर इस छोटी बच्ची को गिरफ्तार करने के लिए ये कार्यवाही क्यों? #AugustaWestlandConspiracy 11/n
इसी पत्र में माइकल ने नवम्बर 25 से तिहाड़ में भूख हड़ताल आरम्भ करने की घोषणा की.
इस पूरी कहानी से दो बाते स्पष्ट होती है, केवल गाँधी परिवार को फंसाने के लिए ये साजिश रची गयी, और इस साजिश के सूत्रधार सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग है. #AugustaWestlandConspiracy 12/n
दुसरा, केवल राजनितिक फायदे के लिए देश की लोकतान्त्रिक सिद्धांतों का तो गला घोंटा ही गया, साथ ही, एक पीड़ित लड़की को पुनः यातनाएं झेलने के लिए आततायी परिवार को सौंप दिया गया जो भारत की "शरणागत को अभय" परंपरा के भी विरुद्ध है #AugustaWestlandConspiracy 13/n.
भारतीय राजनीती किस हद तक गिर सकती है? हर दिन ऐसा लगता है इससे अधिक क्या गिरेगी मगर फिर हम गलत साबित होते है, अगले दिन और अधिक गिरी हुई पाई जाती है. इसका कारण है सत्ताधीशो की फासीवादी सोच. #AugustaWestlandConspiracy 14/n
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
थोड़ा और परिचय हो जाए पंडित नेहरु की दूरदर्शिता का. भारत के लिए ये गर्व की बात है की भारतीय मूल के लोग विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में उच्चतम पद पर है, मगर उन्हें इस योग्य बनाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थान किसने दिए?
पंडित नेहरु IIT मुंबई की नींव रखते हुए. #VisionaryNehru 1/n
Sundarrajan Pichai, CEO of Google
Education: B. Tech in Metallurgical Engineering from IIT Kharagpur #VisionaryNehru 2/n
Indra Nooyi, CEO of Pepsico
Education: Bachelors degree in Physics, Chemistry, and Mathematics from the University of Madras, PG Diploma from IIM Calcutta #VisionaryNehru 3/n
सर्वप्रथम, क्या किसान आन्दोलन ख़त्म हो गया? बिलकुल भी नहीं, उलटा किसान आन्दोलन और तेज हो गया, उन्हें प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर ही संदेह है, 29 नवम्बर को किसान संसद तक ट्रेक्टर रैली निकालेंगे. #FarmersProtest 2/n
अब बात करते है इनके दावे के दुसरे हिस्से की, जो तस्वीर ये किसानो की बता रहे है वो है 2007 में पुलिस फायरिंग में मारे गए CPI(M) कार्यकर्ताओ की, स्थान है मुदिगोड़ा गाँव खम्मम जिला आंध्र प्रदेश की. #FarmersProtest 3/n
‘कठिनाईयों का सामना करो. इससे भागो मत. समाधान खोजिए भले ही वह छोटा हो. यदि आप कुछ करते हैं तो लोग संतुष्ट होंगे.’:
कुमारासामी कामराज का ये गुरु मन्त्र था अपने मद्रास मंत्रमंडल के सहयोगियों के लिए. #RememberingKamaraj 1/n
आज छोटे छोटे फायदे के लिए कांग्रेस के बड़े नेता विचारधारा से समझौता कर खुद को बेच रहे है तो अपने समय के राजीनीति के चाणक्य कामराज की बहुत याद आती है.
कामराज की राजनीती की शुरुआत 15 साल की उम्र में जलियावाला बाग के चलते स्वतंत्रता आंदोलन से हुई. #RememberingKamaraj 2/n
जब वे 18 साल के हुए तब गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी. कामराज इस आंदोलन में ज़ोर-शोर से शामिल हुए. 1930 में कामराज ने नमक सत्याग्रह में हिस्सा लिया और पहली बार जेल गए. इसके बाद तो वो जेल आते जाते रहे, अंग्रेजी शासन में कुल 3000 दिन जेल में रहे #RememberingKamaraj 3/n
~#Thread
हमने आपको कुछ दिन पहले बताया किस प्रकार पंडित नेहरु की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आरएसएस से जुड़े लोग उसे गलत तरीके से पोस्ट करते है, आज बात करते है आरएसएस के निशाने पर एक दूसरी शख्सियत की, और वो शख्सियत है नेहरु परिवार की ही श्रीमती सोनिया गाँधी #SoniaGandhi 1/n
सोनिया गाँधी की मालदीव के राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात की फोटो की फोटो को एडिट कर गंदे तरीके से पोस्ट किया जाता है, पहली पिक्चर एडिट की हुई, दूसरी असली फोटो. इस प्रकार ना केवल भारत की बहु बल्कि मालदीव जैसे मित्र राष्ट्र का भी अपमान किया जता है भाजपा आरएसएस द्वारा #SoniaGandhi 2/n
शिवसेना के कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने के साथ ही शिवसेना आरएसएस और भाजपा के निशाने पर रही है. इसी क्रम में आरएसएस और भाजपा समर्थको द्वारा शिवसेना भवन से बालासाहेब की फोटो की जगह सोनिया गाँधी की फोटो पोस्ट की जा रही है, दो फोटो पहली नकली दसरी असली #SoniaGandhi 3/n
DR. B R AMBEDKAR COLLECTED SPEECHES & VOLUMES 1 PAGE NO. 146
"मुझे खुशी हुई भारत पाकिस्तान से अलग हो गया। मै दार्शनिक था पाकिस्तान का। मैंने विभाजन की वकालत की क्योंकि मुझे लगा कि यह केवल था विभाजन से कि हिंदू न केवल स्वतंत्र होंगे बल्कि मुक्त स्वावलंबी होंगे। #AmbedkarFacts 1/4
अगर भारत और पाकिस्तान स्वतंत्र होकर एक राज्य मे एकजूट होते तो हिंदुओंको मुसलमानों की दया पर जीना होता। एक स्वतंत्र भारत हिंदुओं के दृष्टिकोण से एक स्वतंत्र भारत नहीं होता। #AmbedkarFacts 2/4
यह हिंदू और मुस्लिम इस दो राष्ट्रोंद्वारा एक राज्य की सरकार होती. बिना सवाल के ये दोनों राष्ट्रोंमे मुसलमान सत्ताधारी जमात बन जाती, हिंदू महासभा और जनसंघ के बावजूद। #AmbedkarFacts 3/4
चलिए आज बात करते है बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की, बाबा साहेब को संविधान का निर्माता माना जाता है, मगर कुछ ऐसे पहलु भी है जिनपर कभी विचार ही नहीं किया जाता है. आज उन्ही की बात करते है. 1/n
डॉ भीमराव अंबेडकर ने कभी स्वतंत्रता आंदोलन में प्रत्यक्ष तौर पर हिस्सा नहीं लिया, बाबा साहेब अम्बेडकर का मुख्य उद्देश्य दलितों के हितों की रक्षा और दलितों को अधिकार दिलाना था , वे दलित आंदोलन का चेहरा थे , इसीलिए उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भागीदारी नहीं की। 2/n
ब्रिटिश राज से पहले जाति व्यवस्था के अनुसार दलितों के पास कोई अधिकार नहीं था , जबसे भारत में ब्रिटिश राज की शुरुआत हुई , तबसे दलितों को सेना , प्रशासन एवं शिक्षा व्यवस्था में आरक्षण एवं अधिकार प्राप्त हुए थे , 3/n