एक थे जवाहरलाल नेहरू एक है नरेंद मोदी
एक थे लालबहादुर शास्त्री और एक है अजय मिश्रा टेनी
1956में लाल बहादुर शास्त्री रेलमंत्रीथे।इस दौरान तमिलनाडु के अरियालुर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए थे, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।इस हादसे के लिए स्वयं को जिम्मेदार
1
मानते हुए उन्होंने रेल मंत्रीके पदसे इस्तीफा दे दिया
देश एवं संसदने शास्त्रीजी की इस अभूतपूर्व पहल पर हैरान रह गया,किसीने उनसे इस्तीफा मांगानही था लेकिन उन्होंने हादसेकी नैतिक जिम्मेदारीको स्वीकारकिया और आगे बढ़कर स्वंय इस्तीफादे कर भारतीय लोकतंत्रके लिए एकअनूठी मिसाल प्रस्तुतकी
तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरूने इस घटनापर संसदमें एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने लाल बहादुर शास्त्रीकी ईमानदारी एवं उच्च आदर्शोंकी तारीफकी।नेहरूने संसद में कहाकि उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री का इस्तीफा इसलिए नहीं स्वीकार किया है कि जो कुछ हुआ वे इसकेलिए जिम्मेदार हैं बल्कि
3
इसलिए स्वीकार कियाहै क्योंकि इससे संवैधानिक मर्यादामें एक मिसाल कायमहोगी
1956 से 2021तक गंगामें बहुत पानी बह चुकाहै
अब लाल बहादुर शास्त्री ओर अजय मिश्रा टेनी की आप क्या ही तुलनाकरेंगे !..
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनीने तो किसानों से भरी सभा में कह ही दिया था कि 'सुधर जाओ
4
वरना सुधार देंगे।
दो मिनट लगेगा केवल'
ओर उनकेबेटे को वाकई दो ही मिनट लगे..छोटी सी सड़क पर चल रहे किसानों को पूरी रफ्तार से चलरही1500CCकी SUVसे उड़ाने में..
दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित SITने अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल करते हुए यह स्पष्ट कर दियाकि यह हादसानहीं बल्कि सोची
5
समझी साजिश थी और इस साजिश का मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री का बेटा है, इतना सब सामने आने पर भी अजय मिश्रा टेनी इस्तीफा नही दे रहे हैं और केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार के नुमाइंदे पूरी बेशर्मी के साथ टेनी का बचाव कर रहे हैं
6
1956 में जवाहरलाल नेहरू ने जिस संवैधानिक मर्यादा की एक मिसाल कायम की थी उसे तथाकथित छप्पन इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी धूल में मिला दी है........
आप रहजनों से क्या ही गिला करेंगे अब तो रहबरी पर ही सवाल उठने लगे हैं......
7 @BramhRakshas
अब मांग हो रही है कि लुटियन दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदल आकर विपिन रावत पर रख दिया जाए- इससे पहले औरंगजेब रोड का नाम बदला गया था- ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम पर .
जान लें इंडिया गेट के आसपास की दिल्ली जब सन 1912 में प्लान की गई थी तब उसका अनुमानित बजट10.01,66500 रुपये था ,
1
बाद में यह बढ़ता गया क्योंकि छः हजार एकड़ में निर्माण का कार्य 1929में ख़त्म हुआ .लुटियन ने इसका डिजाइन बनाया था और उस समय सेंत स्टेफेन कालेज में के प्रोफेसर पेरिसेवत स्पीया ने सड़कों के नाम रखने पर सुझाव दीये थे --उनका सोच था की जिन लोगों नर भी दिल्ली पर राज किया उनके नाम हों
2
यहाँ फिरोज शाह के नाम की भी सडक है और दारा शिकोह और बहादुर शाह जफ़र भी -- इंडिया गेट से निकलने वाले आठ मार्गों और उप मार्गों के लिए कुल13किस्म के पेड़ चुने गयी और तय किया गया की हर सडक पर केवल एक नस्ल का पेड़ होगा जैसे की अशोक रोड पर जामुन-- उस समय साक्षरता कम थी,लोग सडक के नाम
3
धर्म की तुला पर राजनीति का सौदा करने में माहिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने कल यूपी के चुनाव में औरंगज़ेबकी भी एंट्री करवादी।
उन्होंने कहा कि “जब औरंगज़ेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं,”जो उनकी इच्छानुसार आज अख़बारों की सुर्खी भी है।
उनका संबोधन उन संघियों को ध्यान मे 4/1
रखकर है, जिन्हें आरएसएस रात-दिन शिवाजी माने ‘हिंदू’ और औरंगज़ेब माने ‘मुसलमान’ पढ़ाता रहता है।
मोदी जी को जानना चाहिए कि औरंगज़ेब जब आता है तो मिर्ज़ा राजा जय सिंह और जसवंत सिंह की ताक़त पर आता है और जब शिवाजी उठते हैं तो इब्राहिम ख़ान जैसे तोपची और दौलत खां
4/2
जैसे नौसेनाध्यक्ष को साथ लेकर उठते हैं।
शिवाजी हिंदू थे, हिंदुत्ववादी नहीं! (राहुल गांधी के शब्दों में)
शिवाजी का ‘हिंदवी साम्राज्य’ बीजापुरी मुस्लिम सिपाहियों समेत तमाम मुस्लिम सेनानायकों की कुर्बानियों से बना था।
4/3
भारत के रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कल देश में बैंकिंग सेक्टर के भविष्य को लेकर बहुत ही चिंताजनक बात कही।
उन्होंने कहा कि लोगों को "ऊंचे ब्याज़ दरों" के लालच में बैंकों में ज़्यादा पैसा रखने से बाज़ आना चाहिए।
खासकर शहरी कोऑपरेटिव बैंक्स के लिए सरकार नए नियम लाने
1
जा रही है। यानी जोखिम और बढ़ेगा।
दास के मुताबिक, इसमें जोखिम ज़्यादा है। साथ ही यह भी कहा कि बैंकों के डूबने पर90 दिन में 5लाख तक मिल जाएं, उसकी गारंटी नहीं है- अलबत्ता मोदीजी ने इसका वादा किया है।
दास का यह भी कहना था कि 5 लाख तक की जमा राशि की वापसी सिर्फ़ अंतिम विकल्प है।
2
मतलब आप समझ लें।
आप यह भी जान लें कि कल ही मोदीजी ने कुछ लोगों को उनके डूबे पैसे का एक लाख का चेक भी दिया। ऐसे3लाख से ज़्यादा लोगों को बरसों बाद अब ये चेक मिलेंगे।
ये भारतकी आज की इकॉनमीहै और इसमें रोज़ हवा भरने वाली पेडिग्री मीडियाने दास के बयान को खास तवज़्ज़ो नहीं दिया-
3
कथित दुर्घटनामें भारतके पहले सीडीएस एवं अन्य भारतीयभी लुक्मा ए अजल बनगए
बहुतसी कहानियां सोशल मीडिया और आपसी बातचीतमें कही सुनी जारहीहैं जिनका निराकरण यह सरकार कभीनहीं करेगी क्योंकि राजनीतिक उद्देश्यसे करनाभीनहीं चाहती लेकिन
आजकी यह खबर सरकारकी नाकामीपर जरूर सवाल खड़ेकर रही हैं।
यदि सीडीएस का महत्व होताहै तो उसकी नियुक्तिमें अभी कुछ समय क्यों लगेगा?
क्या इतने समय तक यह सीट खाली रहेगी अर्थात सीडीएस बनाना कोई जरूरी नहींहै और जनरल रावत को किसी और वजह से बनाया गया था!
क्या यह हैरानी का विषय नहीं है कि सीडीएस ऑफिसमें सेकंड इन कमांड जैसा कोई सिस्टम नहीं है
2
अर्थात जनरल रावत वन मैन डिक्टेट करते थे ?
यदि इसमें कोई विदेशी साज़िश का संदेह है तो क्या हमारी एजेंसियां इतनी नकारा बना दी गई है या उनमें भी घुसपैठ हो चुकी है ?
यदि उत्तराखंड चुनाव में इनकी शहादत पर वोट मांगने की तैयारी की जा रही है तो उत्तराखंड वालो को पूछना चाहिए कि जो
3
उत्तर प्रदेश के भईया लोगों से निवेदन है कि बेरोजगारी,भूखमरी,गरीबी पर ध्यान न दें और मंदिर के लिए वोट देते रहें। इससे आप के परिवार और आने वाली पीढ़ी को विकास के प्रत्यक्ष उदाहरण मिलेंगे जिन्हें आप कांगी, वामी, आपियों के मुंह पर मार सकते हैं।
आखिर भूखमरी है कहां? फिरोजाबाद में?
1
बलिया में? फैज़ाबाद इत्यादि अन्य 70 शहरों में? उत्तर प्रदेश में तो नहीं है न? प्रदेश में तो विकास की आंधी चल रही है। अखिलेश के बनाए एक्सप्रेस वे पर हवाई जहाज लैंड कर रहे हैं तो योगी जी के बनाए सड़क पर नारियल फोड़ने पर नारियल नहीं सड़क फूट रही है। इससे क्या फर्क पड़ता है?
अगली बार जब सड़क का इनॉग्रेशन होतो टमाटर फोड़कर काम चलाया जा सकता है!! या फिर बिना इनॉग्रेशन ही जनता को मरने के लिए छोड़ा जा सकता है।आप क्यों परेशान हों? आप जनता थोड़ी हैं।आप तो भक्त हैं!!
उधर योगीजी के #मास्टरस्ट्रोक से रिज़वी त्यागी बनगए।सोचिए विकास की रफ्तार कितनी तेज़ होगी।3
अब वह ज़माना नहीं रहा कि आप अपने देश मे क्या उत्पात कर रहे हैं शेष दुनिया को पता नहीं होता।
अब आप किसी मस्जिद में चुपके से मुर्ति रखेंगे तो कोई जिलाधिकारी नायर इसको दुनियासे छिपा नहीं सकता ना ही कोई किसी6दिसंबर को कोई धार्मिक स्थल चुपचाप तोड़ सकताहै जिसके
1
जिम्मेदार आजतक पकड़े नहीं जाते।
यह तिव्र संचार और सोशलमीडिया का ज़माना है जहाँ किसी की कोई करतूत छिप नहीं सकती और यह सब देख कर सारी दुनिया उस पर प्रतिक्रिया देती है।
तमाम देशों के भारत में मौजूद दूतावास देश की एक एक खबर और वीडियो चित्र अपने देश के मुखिया को भेजते रहते हैं।
2
उन देशों के मुखिया देश के प्रधानमंत्रीसे अमुक मामलेको लेकर सवाल जवाब करतेहोंगे जिसका असर निश्चित रूपसे द्वीपक्षीय संबन्धों पर पड़ता होगा और पड़ेगा।
एक उदाहरण देखिए कि यूएईकी राजकुमारी "हेंड बिंत-ए- फैसल अल कासिम"ने ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ एंकर सुधीर चौधरीको एक प्रोग्राम में
3