गाँधी जी ह्त्या नाथूराम गोडसे ने की, और गोडसे ने गोली भले ही चलाई हो मगर असली हाथ सावरकर का था ये तो हम सभी जानते है, आज बात करते है इस हत्याकांड में शामिल एक ऐसे परिवार की जिसके विषय में कम ही लोग जानते है. #GandhiAssassins 1/n
9 mm M1934 model Beretta रिवाल्वर जिससे आजाद भारत के पहले आतंकी नाथूराम गोडसे ने निहत्थे बुजुर्ग महात्मा की हत्या की उसके ओरिजिन की बात करते है. #GandhiAssassins 2/n
यह रिवाल्वर एक इटालियन सेना अधिकारी की थी, जब ग्वालियर 4th इन्फेंट्री रेजिमेंट ने द्वितीय विश्वयुद्ध में इस अफसर को इथोपिया में हराया, तो इस अफसर ने आत्मसमर्पण करते समय ये रिवाल्वर कर्नल वी वी जोशी को सौंप दी. #GandhiAssassins 3/n
द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् कर्नल जोशी ग्वालियर में महाराज जीवाजी राव सिंधिया के मिलिट्री सेक्रेटरी बन गए. #GandhiAssassins 4/n
ग्वालियर रियासत के शक्तिशाली सरदार चंद्रोजीराव आंग्रे ने ग्वालियर में हिन्दू महासभा की स्थापना की स्थापना की, ग्वालियर हिन्दू महासभा के प्रमुख काफी समय तक डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे थे जो की ग्वालियर राजघराने के चिकित्सक भी थे और सावरकर के करीबी भी #GandhiAssassins 5/n
हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर को गोडसे तक पहुंचाने में ग्वालियर के जगदीश प्रसाद गोयल का प्रमुख हाथ था.
आजादी के पश्चात् ग्वालियर राजघराने के समर्थन से हिन्दू महासभा को सरकार बनाने की पूरी आशा थी, मगर #GandhiAssassins 6/n
पंडित नेहरु के करीबी ग्वालियर के दीवान एम् ए श्रीनिवासन ने कांग्रेस के मंत्रियों को शपथ दिला ली, जिसके पश्चात् परचुरे और नारायण आप्टे ने श्रीनिवासन को और गाँधी को जान से मारने की धमकी दी
Sreenivasan’s autobiography “Raj, Maharajas, and Me”. #GandhiAssassins 7/n
चार्जशीट के अनुसार 27 जनवरी 1948 को गोडसे और नारायण आप्टे दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे, और परचुरे के घर पर रुके, जहाँ परचुरे ने अपनी रिवाल्वर देने से इनकार कर दिया, फिर परचुरे के साथी गंगाधर दंडवते ने कर्नल वी वी जोशी से रिवाल्वर दिलाई #GandhiAssassins 8/n
आरोपित परचुरे को न्यायाधीश आत्माराम ने तो दोषी पाया मगर पंजाब हाई कोर्ट ने टेक्निकल ग्राउंड पर बरी कर दिया, क्योंकि उस समय IPC ग्वालियर राज्य पर लागू नहीं होता था. #GandhiAssassins 9/n
गाँधी जी की ह्त्या में प्रयुक्त रिवाल्वर को गोडसे तक पहुँचाने में मुख्य भूमिका, कर्नल वी वी जोशी जिन्होंने रिवाल्वर मुहैया कराई, जे पी गोयल और हिन्दू महासभा ग्वालियर के गंगाधर दंडवते, गंगाधर जाधव और सूर्य देव शर्मा Let’s Kill Gandhi: Tushar Gandhi #GandhiAssassins 10/n
स्पष्ट है इस हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर मुहैया कराने वाले लोग ग्वालियर राजघराने और जीवाजी राव सिंधिया के काफी करीबी लोग थे. #GandhiAssassins 11/n
अभी हाल ही में हिन्दू महासभा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष जयवीर भरद्वाज के अनुसार: "गोडसे, आप्टे ने ग्वालियर में #सिंधिया घराने की बंदूक से गांधी जी को मारने की रिहर्सल की फिर उन्हें जाकर दिल्ली में निहत्थे बुजुर्ग महात्मा की ह्त्या की #GandhiAssassins 12/n
हाल ही में प्रकाशित पुस्तक "The Murderer, the Monarch and the Fakir: A New Investigation of Mahatma Gandhi's Assassination", written by Appu Esthose Suresh and Priyanka Kotamraju, के अनुसार ... #GandhiAssassins 13/n
गाँधी जी की ह्त्या का मकसद केवल हिन्दू महासभा का गाँधी के प्रति नफरत ही नहीं था बल्कि सिंधिया राजघराने का बदला भी था. अंग्रेज भी इन प्रिंसली स्टेट को ख़त्म नहीं कर पाए, वही गाँधी की आन्दोलन ने इन प्रिंसली स्टेट्स की वैधता को एक झटके में ख़त्म कर दिया. #GandhiAssassins 14/n
ये कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं है, हाल भी आजाद हुए, विभाजन के सदमे से उबार रहे भारत में राष्ट्रपिता की ह्त्या ने पूरे देश और व्यवस्था को हिला दिया, इस हत्याकांड की जाँच में कई कमियाँ थी जो की कपूर कमीशन की जाँच से पूर्णतः सपष्ट हो चुकी है, #GandhiAssassins 15/n
और जांच की इन्ही कमियों में से एक थी महात्मा गाँधी की हत्या में ग्वालियर राजघराने की भूमिका. पूरी तरह से स्पष्ट है की सिंधिया राजघराना केवल महारानी लक्ष्मीबाई के खिलाफ गद्दारी का ही दोषी नहीं था, बल्कि #GandhiAssassins 16/n
राष्ट्रपिता की ह्त्या में भी कहीं ना कहीं शामिल था. उनके चिकित्सक, उनके मिलिट्री सचिव, उनके करीबी सभी शामिल थे, और ये महाराजा जीवाजी राव और सरदार आंग्रे की अनुमति और शह के बगैर संभव ही नहीं था. #GandhiAssassins 17/n
हाल ही में सिंधिया राजघराने के एक वंशज ने रानी लक्ष्मीबाई की ह्त्या के पापों से हाथ धोने का प्रयत्न किया है, अभी देखना बाकी है की गाँधी की ह्त्या के पापों से हाथ धोने का प्रयत्न कब करते है?
#THREAD
आज बात करते है मराठा गौरव वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की. एक भ्रान्ति फैलाई गयी की शिवाजी वीर हिन्दू थे और मुस्लिमों के खिलाफ थे. मगर शिवाजी को किसी भी प्रकार से मुसलमानों के प्रति नफ़रत नहीं थी, ना तो एक संप्रदाय के रूप में और ना ही एक धर्म के रूप में. #शिवाजी_महाराज 1/n
वीर शिवाजी के दादा मालोजीराव भोसले ने सूफी संत शाह शरीफ के सम्मान में अपने बेटों को नाम शाहजी और शरीफजी रखा था. #शिवाजी_महाराज 2/n
शिवाजी के खिलाफ औरंगजेब की सेना का नेतृत्व करने वाले राजा जयसिंह थे, जो एक राजपूत थे, और औरंगजेब के राजदरबार में उच्च अधिकारी थे.
शिवाजी की नौसेना की कमान सिद्दी संबल के हाथों में थी और सिद्दी मुसलमान उनके नौसेना में बड़ी संख्या में थे. #शिवाजी_महाराज 3/n
*THREAD*
हमने आपको पहले दिखाया था किस प्रकार आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग पंडित नेहरु की फोटो को एडिट कर उन्हें बदमान करने की कोशिश करते है, इसी कड़ी में आज बात करते थे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी की #RSSFakeNewFactory 1/n
भाजपा से जुड़े लगो द्वारा एक फोटो वायरल किया जता है और दावा किया जाता है की सोनिया गाँधी के पास हिन्दुओ को इसाई बनाने की किताब है.
इंडिया टुडे सहित अनेक फैक्ट चेक के अनुसार ये फर्जी फोटो है.#RSSFakeNewFactory 2/n
आरएसएस के लोगो द्वारा एक तस्वीर में सोनिया गाँधी को एक पुरुष की गोद में बैठा दिखाया गया है.
ये तस्वीर 2005 में तत्कालीन मालदीव के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम भारत दौरे की है.इस तस्वीर को फ़ोटोशॉप करके सोनिया गांधी को गयूम की गोद में बैठा दिखाया गया.#RSSFakeNewFactory 3/n
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से आपके पास यह मैसेज ज़रूर आता होगा "कांग्रेस सरकारों ने षड्यंत्र पूर्वक महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगतसिंह, बोस और न जाने कितने वीरों को इतिहास से गायब कर दिया। आनेवाली पीढ़ियों को इन महापुरुषों के जीवन को जानने से वंचित कर दिया।" #WhatsAppUniversity 1/n
चलिए आपको ही आपके स्कूल के दिन याद दिलाते है, हमने
दूसरी कक्षा में हमें इतिहास में महाभारत , ध्रुव, राजा शिबी, रामायण की कहानियां, भक्त प्रह्लाद की कहानियां थीं। और आपने? #WhatsAppUniversity 2/n
कक्षा तीसरी में "हमारे महापुरूष" शीर्षक से इतिहास की किताब थी। जिसमें ज्योतिबा फुले, महर्षि कर्वे, लाला लाजपतराय, नेहरू, सरदार पटेल, दयानन्द सरस्वती, सुभाषचन्द्र बोस, अहिल्याबाई होलकर, राजा राममोहन रॉय, चंद्रशेखर आज़ाद इत्यादि थे, आपकी किताब में कौन थे? #WhatsAppUniversity 3/n
थोड़ा और परिचय हो जाए पंडित नेहरु की दूरदर्शिता का. भारत के लिए ये गर्व की बात है की भारतीय मूल के लोग विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में उच्चतम पद पर है, मगर उन्हें इस योग्य बनाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थान किसने दिए?
पंडित नेहरु IIT मुंबई की नींव रखते हुए. #VisionaryNehru 1/n
Sundarrajan Pichai, CEO of Google
Education: B. Tech in Metallurgical Engineering from IIT Kharagpur #VisionaryNehru 2/n
Indra Nooyi, CEO of Pepsico
Education: Bachelors degree in Physics, Chemistry, and Mathematics from the University of Madras, PG Diploma from IIM Calcutta #VisionaryNehru 3/n
आज चर्चा करते है एक बहुप्रचारित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की. और देखते है किस प्रकार बॉलीवूड की सी ग्रेड फिल्म भी इस घोटाले से जुडी साजिशो से बेहतर है
इस घोटाले में 3 वर्ष से जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक क्रिस्चियन जेम्स माइकल ने अनेक खुलासे किये है #AugustaWestlandConspiracy 1/n
माइकल द्वारा ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिखे इस 9 पेज के पत्र पर चर्चा कर ये समझते है की भारतीय राजनीती कितनी गिर चुकी है, मोदी-शाह किस स्तर तक गिर सकते है. #AugustaWestlandConspiracy 2/n
5 अक्टूबर 2021 को लिखा ये पत्र अभी ही सामने आया है, इस पत्र में गिरफ़्तारी, गिरफ़्तारी का कारण और गिरफ़्तारी के बाद के हालातो पर खुल कर लिखा है माइकल ने.
सर्वप्रथम, क्या किसान आन्दोलन ख़त्म हो गया? बिलकुल भी नहीं, उलटा किसान आन्दोलन और तेज हो गया, उन्हें प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर ही संदेह है, 29 नवम्बर को किसान संसद तक ट्रेक्टर रैली निकालेंगे. #FarmersProtest 2/n
अब बात करते है इनके दावे के दुसरे हिस्से की, जो तस्वीर ये किसानो की बता रहे है वो है 2007 में पुलिस फायरिंग में मारे गए CPI(M) कार्यकर्ताओ की, स्थान है मुदिगोड़ा गाँव खम्मम जिला आंध्र प्रदेश की. #FarmersProtest 3/n