व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से आपके पास यह मैसेज ज़रूर आता होगा "कांग्रेस सरकारों ने षड्यंत्र पूर्वक महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगतसिंह, बोस और न जाने कितने वीरों को इतिहास से गायब कर दिया। आनेवाली पीढ़ियों को इन महापुरुषों के जीवन को जानने से वंचित कर दिया।" #WhatsAppUniversity 1/n
चलिए आपको ही आपके स्कूल के दिन याद दिलाते है, हमने
दूसरी कक्षा में हमें इतिहास में महाभारत , ध्रुव, राजा शिबी, रामायण की कहानियां, भक्त प्रह्लाद की कहानियां थीं। और आपने? #WhatsAppUniversity 2/n
कक्षा तीसरी में "हमारे महापुरूष" शीर्षक से इतिहास की किताब थी। जिसमें ज्योतिबा फुले, महर्षि कर्वे, लाला लाजपतराय, नेहरू, सरदार पटेल, दयानन्द सरस्वती, सुभाषचन्द्र बोस, अहिल्याबाई होलकर, राजा राममोहन रॉय, चंद्रशेखर आज़ाद इत्यादि थे, आपकी किताब में कौन थे? #WhatsAppUniversity 3/n
कक्षा चौथी में इतिहास छत्रपति शिवाजी को समर्पित था। आज भी न इस किताब का कवर बदला है न अंदर का कंटेंट। साथ मे जवाहरलाल नेहरू ने छत्रपति शिवाजी के बारे में जो लिखा ,उस समय जो पढ़ा अभी भी वही है। #WhatsAppUniversity 4/n
पांचवी में "प्राचीन भारत का इतिहास" मोहनजोदड़ो से शुरू हुआ हर्षवर्धन, चंद्रगुप्त, अशोक, विजयनगर साम्राज्य इत्यादि पढ़ने मिला। आपको क्या मिला? #WhatsAppUniversity 5/n
छठी में "मध्ययुगीन इतिहास" में मराठा साम्राज्य, मुगल साम्राज्य, सिख गुरुओं का इतिहास, राजपूत राजाओं , महाराणा प्रताप, दक्षिण भारतीय साम्राज्य के बारे में विस्तार से पढ़ा।#WhatsAppUniversity 6/n
सातवीं में इतिहास में ब्रिटिश , पुर्तगाल, फ्रेंच द्वारा भारत में पांव पसारने के बारे में जाना।
आठवीं में बुद्ध, महावीर, और विश्व इतिहास विस्तार में पढ़े।
नववीं और दसवीं में स्वतंत्रता आन्दोलन 1757 से 1947 तक विस्तार पूर्वक सीखा। #WhatsAppUniversity 7/n
इन सभी वर्षों में बीच बीच में खुदीराम बोस, भगतसिंह, दुर्गावती , नल दमयंती, सुभद्राकुमारी चौहान, भूषण , छत्रसाल, पृथ्वीराज चौहान , तुकाराम, नामदेव, रामदास ,ज्ञानेश्वर, कबीर,रविदास इत्यादि सब पढ़ा। क्या आपने नहीं पढ़ा? #WhatsAppUniversity 8/n
और इन सारे वर्षों में ज्यादातर समय कांग्रेस की केंद्र और राज्य सरकारें रहीं थीं। फिर आखिर क्यों यकीन करते है इस #WhatsAppUniversity के प्रोपगंडा का?
थोड़ा और परिचय हो जाए पंडित नेहरु की दूरदर्शिता का. भारत के लिए ये गर्व की बात है की भारतीय मूल के लोग विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में उच्चतम पद पर है, मगर उन्हें इस योग्य बनाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थान किसने दिए?
पंडित नेहरु IIT मुंबई की नींव रखते हुए. #VisionaryNehru 1/n
Sundarrajan Pichai, CEO of Google
Education: B. Tech in Metallurgical Engineering from IIT Kharagpur #VisionaryNehru 2/n
Indra Nooyi, CEO of Pepsico
Education: Bachelors degree in Physics, Chemistry, and Mathematics from the University of Madras, PG Diploma from IIM Calcutta #VisionaryNehru 3/n
आज चर्चा करते है एक बहुप्रचारित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की. और देखते है किस प्रकार बॉलीवूड की सी ग्रेड फिल्म भी इस घोटाले से जुडी साजिशो से बेहतर है
इस घोटाले में 3 वर्ष से जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक क्रिस्चियन जेम्स माइकल ने अनेक खुलासे किये है #AugustaWestlandConspiracy 1/n
माइकल द्वारा ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिखे इस 9 पेज के पत्र पर चर्चा कर ये समझते है की भारतीय राजनीती कितनी गिर चुकी है, मोदी-शाह किस स्तर तक गिर सकते है. #AugustaWestlandConspiracy 2/n
5 अक्टूबर 2021 को लिखा ये पत्र अभी ही सामने आया है, इस पत्र में गिरफ़्तारी, गिरफ़्तारी का कारण और गिरफ़्तारी के बाद के हालातो पर खुल कर लिखा है माइकल ने.
सर्वप्रथम, क्या किसान आन्दोलन ख़त्म हो गया? बिलकुल भी नहीं, उलटा किसान आन्दोलन और तेज हो गया, उन्हें प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर ही संदेह है, 29 नवम्बर को किसान संसद तक ट्रेक्टर रैली निकालेंगे. #FarmersProtest 2/n
अब बात करते है इनके दावे के दुसरे हिस्से की, जो तस्वीर ये किसानो की बता रहे है वो है 2007 में पुलिस फायरिंग में मारे गए CPI(M) कार्यकर्ताओ की, स्थान है मुदिगोड़ा गाँव खम्मम जिला आंध्र प्रदेश की. #FarmersProtest 3/n
‘कठिनाईयों का सामना करो. इससे भागो मत. समाधान खोजिए भले ही वह छोटा हो. यदि आप कुछ करते हैं तो लोग संतुष्ट होंगे.’:
कुमारासामी कामराज का ये गुरु मन्त्र था अपने मद्रास मंत्रमंडल के सहयोगियों के लिए. #RememberingKamaraj 1/n
आज छोटे छोटे फायदे के लिए कांग्रेस के बड़े नेता विचारधारा से समझौता कर खुद को बेच रहे है तो अपने समय के राजीनीति के चाणक्य कामराज की बहुत याद आती है.
कामराज की राजनीती की शुरुआत 15 साल की उम्र में जलियावाला बाग के चलते स्वतंत्रता आंदोलन से हुई. #RememberingKamaraj 2/n
जब वे 18 साल के हुए तब गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी. कामराज इस आंदोलन में ज़ोर-शोर से शामिल हुए. 1930 में कामराज ने नमक सत्याग्रह में हिस्सा लिया और पहली बार जेल गए. इसके बाद तो वो जेल आते जाते रहे, अंग्रेजी शासन में कुल 3000 दिन जेल में रहे #RememberingKamaraj 3/n
~#Thread
हमने आपको कुछ दिन पहले बताया किस प्रकार पंडित नेहरु की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आरएसएस से जुड़े लोग उसे गलत तरीके से पोस्ट करते है, आज बात करते है आरएसएस के निशाने पर एक दूसरी शख्सियत की, और वो शख्सियत है नेहरु परिवार की ही श्रीमती सोनिया गाँधी #SoniaGandhi 1/n
सोनिया गाँधी की मालदीव के राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात की फोटो की फोटो को एडिट कर गंदे तरीके से पोस्ट किया जाता है, पहली पिक्चर एडिट की हुई, दूसरी असली फोटो. इस प्रकार ना केवल भारत की बहु बल्कि मालदीव जैसे मित्र राष्ट्र का भी अपमान किया जता है भाजपा आरएसएस द्वारा #SoniaGandhi 2/n
शिवसेना के कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने के साथ ही शिवसेना आरएसएस और भाजपा के निशाने पर रही है. इसी क्रम में आरएसएस और भाजपा समर्थको द्वारा शिवसेना भवन से बालासाहेब की फोटो की जगह सोनिया गाँधी की फोटो पोस्ट की जा रही है, दो फोटो पहली नकली दसरी असली #SoniaGandhi 3/n
DR. B R AMBEDKAR COLLECTED SPEECHES & VOLUMES 1 PAGE NO. 146
"मुझे खुशी हुई भारत पाकिस्तान से अलग हो गया। मै दार्शनिक था पाकिस्तान का। मैंने विभाजन की वकालत की क्योंकि मुझे लगा कि यह केवल था विभाजन से कि हिंदू न केवल स्वतंत्र होंगे बल्कि मुक्त स्वावलंबी होंगे। #AmbedkarFacts 1/4
अगर भारत और पाकिस्तान स्वतंत्र होकर एक राज्य मे एकजूट होते तो हिंदुओंको मुसलमानों की दया पर जीना होता। एक स्वतंत्र भारत हिंदुओं के दृष्टिकोण से एक स्वतंत्र भारत नहीं होता। #AmbedkarFacts 2/4
यह हिंदू और मुस्लिम इस दो राष्ट्रोंद्वारा एक राज्य की सरकार होती. बिना सवाल के ये दोनों राष्ट्रोंमे मुसलमान सत्ताधारी जमात बन जाती, हिंदू महासभा और जनसंघ के बावजूद। #AmbedkarFacts 3/4