#अमेरिकी_विदेश_मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, S-400 प्रणाली को लेकर हमारी चिंताएं बरकरार है। मुझे लगता है कि यह क्षेत्र में और उससे बाहर अस्थिरता पैदा करने में रूस की भूमिका को उजागर करता है। 1/4
#अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता से S-400 खरीद को लेकर भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों पर पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब #CAATSA प्रतिबंधों की बात आती है, तो हमने इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया है। इस विशेष लेनदेन पर हम #भारत_सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं।
2/4
रूस से S-400 खरीद को लेकर अमेरिका खफा है। इसके कई कारण है। अमेरिका सालों से चाहता है कि भारत रूसी रक्षा प्रणालियों पर अपनी निर्भरता खत्म कर दे। पिछले कुछ सालों में भारत ने अमेरिका से रक्षा आयात बढ़ाया है। हालांकि इस सबके बावजूद रूस भारत का सबसे बड़ा हथियार सप्लाइर बना हुआ है।
3/4
अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय कह चुका है कि भारत और अमेरिका के बीच एक ग्लोबल स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप है। भारत का रूस के साथ भी एक ख़ास स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप है। भारत ने हमेशा एक स्वतंत्र विदेशनीति अपनाई है। यह हमारे डिफेंस सेक्टर से जुड़े मसलों में भी लागू है।
🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
थ्रेड
माउंटबेटन की डायरियों को छिपाने के लिए UK $800K का भुगतान कर रहा है,लेकिन क्यों?
यूके सरकार इन कागजातों को दफनाने के लिए ब्रिटिश लेखक एंड्रयू लोनी के खिलाफ अदालती लड़ाई में इतनी राशि का भुगतान कर रही है। डर यह है कि ब्रिटिश शाही परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान न पहुंचे।
1/12
यूके, पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों को खतरे में डाल सकता है।
#माउंटबेटन महारानी विक्टोरिया के परपोते थे। वह एक शाही व्यक्ति था और हर गर्वित शाही व्यक्ति की तरह, उसने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रॉयल नेवी की सेवा की।
वे भारत के अंतिम वायसराय भी बने।
(2/12)
1922 में माउंटबेटन की मुलाकात एक युवती #एडविना से हुई। उन्होंने शादी करने का फैसला किया, जिसमें कथित तौर पर कई उतार-चढ़ाव आए।
बताया जा रहा है कि दोनों का अन्य लोगों से अफेयर था।
वैसे माउंटबेटन की शादी किसी से छिपी नहीं थी। तो, ब्रिटिश सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है?
3/12
#उत्तराखंड से रातों-रात 2 लाख मुस्लिम बच्चे गायब...
पिछले 50-60 वर्षों से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार हर महीने छात्रवृत्ति देती रही है। लेकिन जैसे ही उत्तराखंड सरकार ने इन बच्चों के बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ने के लिए कहा, 1,95,360 बच्चे तुरंत गायब हो गए। कैसे ?👇
इन गैर-मौजूद छात्रों के नाम पर, सरकार केवल उत्तराखंड में हर साल #सारे14_करोड़_रुपये की छात्रवृत्ति वितरित कर रही थी। जो अब घटकर सिर्फ #2_करोड़ रह गई है ! आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले 50-60 सालों से देश भर में भ्रष्टाचार का कितना बड़ा स्तर चल रहा है !!!
आगे पढ़ें👇
वर्षों से #कांग्रेस_सरकार स्पष्ट रूप से पैसे लूटती रही है और मदरसों के रूप में कमीशन का पैसा नीचे से ऊपर तक वितरित किया गया है, अन्यथा यह कैसे हो सकता है कि कांग्रेस सरकार को इस घोटाले के बारे में पता भी नहीं था और #भाजपा को आते ही पता चल गया।
आगे पढ़ें 👇
#भारत से लगती सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की संभावना नहीं ...
#चीनी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन को भारत की संभावित सैन्य आक्रामकता से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि #भारत संघर्ष के नए दौर के लिए खुद को तैयार कर रहा है।
आगे👇
#चीन के साथ लगती सीमा पर तनाव बरकरार है और फिलहाल इसके खत्म होने की कोई उम्मीद भी नहीं दिख रही है। यही नहीं, चीनी सेना की जो तैयारी है उससे तो लगता है कि आने वाले दिनों में तनाव और बढ़ सकता है। चीन की आर्मी यानी पीएलए ने सीमा पर नए तरह के वाहन तैनात किए हैं ...
आगे👇
जिससे हर क्षेत्र में आना जाना सुगम होगा और वह पठारी इलाकों में तैनात आपने सैनिकों तक रसद और अन्य साजो सामान पहुंचा सकेगी।
वहीं, दूसरी ओर पिछले दिनों चीन की ओर से तैयारियों को देखते हुए एलएसी के नजदीक के पहाड़ों पर भारत ने ...
लास्ट👇
#चीन को लेकर #भारत का सबसे बड़ा पॉलिसी शिफ्ट, क्या LAC बन जाएगी LoC ?
अब भारत/चीन के संबंधों में एक खतरनाक मोड़ आ गया है। दोनों देशों के सीमा विवाद पर 13वें राउंड की मीटिंग के बाद भारतीय सेना ने जो बयान जारी किया है उससे ऐसा लगता है कि अब भारत को चीन पर विश्वास नहीं रहा।
आगे👇
ये #भारत की तरफ से चीन को लेकर अब तक का सबसे सख्त बयान है।
भारत ने पहली बार ये कहा है कि LAC पर मौजूदा स्थिति चीन की ओर से #यथास्थिति_बदलने और #द्विपक्षीय_समझौतों का उल्लंघन करने की वजह से हुई है, इसलिए यह जरूरी था कि #चीन इस मामले में उचित कदम उठाए।
आगे👇
इससे पहले जब #कमांडर_स्तर की बातचीत होती थी तो दोनों देश यही कहते थे कि सब अच्छा रहा, उन्हें एक दूसरे पर भरोसा है और सकारात्मक बातचीत हो रही है। खबर का #पहला_पॉइंट ये है कि अब भारत और चीन दोनों देशों ने एक-दूसरे को लेकर अपनी पॉलिसी में अब तक का सबसे बड़ा शिफ्ट किया है।
आगे👇
हमारे इतिहास के साथ खिलवाड़ किया गया है। आजादी के बाद से बामी-कामी इतिहासकारों ने हमें दुर्भावनापूर्ण मंशा के कारण गलत तथ्यों के साथ जोड़ दिया है।
आगे👇
अधिकांश भारतीयों को ब्रिटिश प्रशासन के खिलाफ शुरू हुए #भारतीय_स्वतंत्रता_संग्राम में आदिवासी लोगों के योगदान के बारे में जानकारी नहीं है।
चाखी खुंटिया, जो जगन्नाथ मंदिर के प्रसिद्ध 'पांडा' थे और अशांत समय की मांग के कारण वे एक #स्वतंत्रता_सेनानी बन गए।
आगे👇
बहुत से लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि #रानी_लक्ष्मीबाई के पति की मृत्यु के बाद अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
#चाखी_खुंटिया का जन्म 20 जनवरी 1827 को हजुरी परिवार में हुआ था। उनके पिता, रघुनाथ खुंटिया #जगन्नाथ_पुरी के प्रसिद्ध पुजारी थे।
आगे👇
पाकिस्तानी मीडिया में मादरे वतन का उल्लेख ख़ूब मिलता है। मादरे वतन यानि मातृभूमि। भारत में जावेद अख़्तर सरीखे मुस्लिम व्यक्ति जब वंदे मातरम कहता है, तो ज़्यादातर लोगों को अच्छा लगता है।
आगे👇
तारिक फ़तह तो #वंदे_मातरम का विरोध करने वालों को अक्सर गरियाते ही रहते हैं। बहर हाल,अभी लगभग सवा सौ साल पहले तक,वंदे मातरम गीत कोई नहीं जानता था। जबकि आज ये गीत अधिसंख्य भारतीयों के लिए अस्मिता और गौरव का प्रतीक बन चुका है।
इस गीत के रचियता #बंकिम_चन्द्र पहले भारतीय आईसीएस थे👇
उन्होंने अनेक किताबें लिखीं, #आनंदमठ से मशहूर हुए। वंदे मातरम गीत इसी उपन्यास का अंश था। अंग्रेज़ों द्वारा इसकी व्याख्या कुछ इस तरह की गई, कि भारत भूमि की वंदना के बहाने यह पुस्तक अंध राष्ट्रवाद को उकसावा देती है। सन् "1882" में पुस्तक प्रकाशित हुई, और ...
आगे👇