#Highlights| PM @narendramodi addressed the Post Budget Webinar on ‘PM Vishwakarma Kaushal Samman’.
Skilled craftsmen were contributing in their own ways towards exports in ancient India, but this 'export model' collapsed during the long years of slavery: PM Narendra Modi
1/5
Even after independence, there was no intervention from the govt to work for their betterment and as a result, many traditional ways of skill and craftsmanship were abandoned by the families so that they could make a living elsewhere: PM Narendra Modi
2/5
This working class has conserved their craft of using traditional methods for centuries and they are making a mark with their extraordinary skills and unique creations: PM Narendra Modi
3/5
Skilled craftsmen are symbols of the true spirit of self-reliant India and our government considers such people as #Vishwakarma of new India: PM Narendra Modi
4/5
Just as the PM SVANidhi scheme has aided street vendors, PM Vishwakarma Yojana will benefit the artisans: PM Narendra Modi
5/5
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
कॉन्ग्रेस का नाम एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग के तरीके तलाश करने में सामने आ रहा है। यह मामला जुड़ा है Yes Bank प्रकरण से..
जानते हैं कि किस तरह से #Congress अपने सहयोगियों की मदद से कभी उन्हें ब्लैकमेल, तो कभी उनका इस्तेमाल करती रही।
ये है पूरा मामला:
FATF द्वारा कुछ समय पूर्व ‘Money Laundering & Terrorist Financing in the Art and Antiquities Market’ नामक रिपोर्ट जारी की गई थी
इसमें YES BANK एवं प्रियंका वाड्रा मामले का उल्लेख कर बताया कि कैसे गलत तरीकों से किसी औसत मूल्य की कला (ART) को खरीद/बेचकर अपने हित साधे जाते हैं
ED, YES bank से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। YES Bank के संस्थापक राणा कपूर पर पद के दुरुपयोग करने और अपने परिवार को लाभ पहुंचाने का आरोप है। इस मामले में CBI ने मार्च, 2020 में धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया था।
The Telegraph ने लिखा है कि भारत की बढ़ती ताकत दुनिया के नाजुक शक्ति संतुलन को खतरा पैदा कर रही है।
इस लेख का शीर्षक है “India’s rampaging rise threatens to tip world’s fragile balance of power” यानी “भारत की बढ़ती शक्ति विश्व के शक्ति संतुलन को पलटने का खतरा पैदा कर रही है।”
12 मार्च को प्रकाशित इस लेख में भारत और रूस के रिश्तों तथा भारत और पश्चिमी देशों के रिश्तों की भी बात की गई है।
इस लेख में भारत का पश्चिमी दबाव में आए बिना अपने स्टैंड को यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर सामने रखने पर निशाना साधा गया है।
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर @GaryLineker को #BBC ने उनके शो से अस्थाई रूप से हटा दिया है। BBC के पत्रकार गैरी लिनेकर ने ब्रिटिश गृह सचिव पर आरोप लगाया कि प्रवासियों एवं शरणार्थियों से जुड़ी नई नीति में उनकी भाषा 'नाज़ियों' वाली है। BBC को उनका यह बयान पसंद नहीं आया।
गैरी इंग्लैंड के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं और वर्तमान में ट्विटर पर उनके 8.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इस वक्त वे इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली जर्नलिस्ट भी माने जाते हैं।
@BBCNews के अनुसार, गैरी को उनके शो से अस्थाई रूप से हटाया गया है।
#RahulGandhi की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ एक और ‘अपराधी’… इस थ्रेड से जानिए कौन हैं #नैना_कँवल, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने माफियाओं का साथ देने एवं आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया है।(1/n)
पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने सुमित नांगला की तलाश में हरियाणा में छापा मारा। बताया जा रहा है कि इस दौरान नांगला तो घर पर नहीं मिला लेकिन उसके घर से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर नैना कंवल मिली। ठिकाने पर नैना के पास एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई।
इसके बाद नैना के रोहतक स्थिति फ्लैट में बिना लाइसेंस के दो पिस्टल मिलीं। पुलिस का दावा है कि नैना ने फ्लैट की खिड़की से दोनों पिस्टल फेंक दी थी। दोनों पिस्टल दिल्ली पुलिस ने बरामद कर ली हैं। नैना कंवल पर अवैध हथियार रखने के आरोप में उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
#Thread| Many videos have gone viral in the social media courtesy @RahulGandhi's latest interaction at the Chatham House.
Though these videos have different reasons for going viral. But one such video has been the buzz of social media!
1/n
In this viral video, Malini Mehra could be seen asking Rahul Gandhi - “I am feeling wretched about the condition of my country. My father was an #RSS man, proudly so; he would not now have recognise the country… How can we engage, re-empower our democracy?”
2/n
Malini Mehra is no ordinary Indian citizen, according to her biodata, she has been an advisor to many orgs of repute and NGOs across the world. Since 2017, she has worked as a Commissioner under London Mayor Sadiq Khan. She has been staying in London for the past many years. 3/n