Rohit Sahu Profile picture
भारतीय | Only Congress | समर्थक | केवल काँग्रेस समर्थक ही फॉलो करे |

Jun 5, 2021, 15 tweets

2022 में 7 राज्यों में चुनाव है

गुजरात
उत्तरप्रदेश
उत्तराखंड
मणिपुर
गोवा
हिमाचल प्रदेश
पंजाब

काँग्रेस को सभी राज्य में अब सक्रिय होना पड़ेगा ।

पंजाब में काँग्रेस की सरकार है।
गोवा में सरकार बनाने के लिए 1 विधायक चाहिए था ( बीजेपी की सरकार बनी)
मणिपुर में 3 विधायक 1/

लेकिन सरकार बीजेपी की ।

गुजरात मे कड़ी टक्कर थी मोदी के गढ मे ( काँग्रेस 78, बहुमत 91 ) ।

उत्तराखण्ड मे काँग्रेस की हार हुई लेकिन इस बार पूरा मौका है लोगों मे मुख्यमंत्री के लिए नाराजगी है ।

हिमाचल मे काँग्रेस को स्थानी मुद्दा उठाना चाहिए ।
लोगों मे कोरोना के कारण नाराजगी है

सब से बड़े राज्य की बात करे उत्तर प्रदेश की तो ( 406 सीट, बहुमत 203 ) तो काँग्रेस को 200 सीट पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे काँग्रेस को 100 - 115 सीट जीत सके ।
और सपा के साथ गठबंधन की सरकार बनाए।

#mission2022uttarpradesh
#MyLeaderRahulGandhi

जिस तरह
मणिपुर
गोवा
मध्यप्रदेश
कर्नाटक
हरियाणा
में बीजेपी की सरकार बनी उससे प्रतीत होता है काँग्रेस में नेतृत्व की कमी है ।

काँग्रेस
बिहार
गुजरात
हरियाणा
कर्नाटक
मध्यप्रदेश
गोवा
मणिपुर
में चाहे तो सरकार बना सकती थी ।

पर काँग्रेस विफल रहीं या कहें काँग्रेस कोशिश ही

नहीं की

काँग्रेस की सब से बड़ी गलती ये है कि बीजेपी को हारने के लिए काँग्रेस अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहीं।
चाहे दिल्ली मे अपने आप को पीछे कर के आप को आगे करना ।
दिल्ली मे काँग्रेस के कितने बड़े - बड़े नेता रहे थे है उसके बाद भी अगर काँग्रेस का खाता ना खुलना निराशाजनक है

पश्चिम बंगाल मे भी काँग्रेस का 44 सीट से 0 मे आना निराशाजनक है यहां भी काँग्रेस पीछे हो कर TMC को आगे करना काँग्रेस के लिए खतरनाक साबित हुआ ।
अगर काँग्रेस मेहनत करती तो आज हो सकता TMC के साथ गठबंधन की सरकार होती ।।
काँग्रेस को अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए हर राज्य मे छोटे दालों

के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए हो सकता है आगे चल कर वो अलग हो जाए जिससे काँग्रेस को नुकसान हो ।

काँग्रेस को अब बुजुर्ग लोगों को विदाई देना चाहिए और युवाओ को मौका देना चाहिए ।

#Rajasthan में अशोक गहलोत को हटा कर सचिन पायलट को मौका देना चाहिए ।

#Haryana में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार #BhupinderSinghHooda ना होकर उनके बेटे #DeependerSinghHooda हो तो ठीक रहेगा ।

#Uttarakhand में हरीश सिंह रावत मुख्यमंत्री उम्मीदवार ना हो लोगों मे नाराजगी थी इसलिए काँग्रेस की सरकार गयी इसबार कोई नया चेहरा हो।

#MadhyaPradesh में अब #कमलनाथ और #दिग्विजयसिंह को राजनीति से विदाई देकर युवा चेहरा को आगे लाना चाहिए चाहे #नकुलनाथ हो या #जीतूपटवारी समय के साथ बदलाव जरूरी है आज की युवा जनरेशन युवा नेता पसंद करती है और युवाओ का वोट मिल सके

#Congress को 65+ नेताओ को अब विदाई देना चाहिए । 65+ नेताओं का टिकट काट के अब युवाओ को देना चाहिए ।। हारे हुए मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर अब दाँव नहीं लगाना चाहिए । जैसे #कमलनाथ #हरीशरावत
और काँग्रेस को कुछ नेताओ को बाहर करना चाहिए जो सिर्फ मंत्री बनाना चाहते है और जमीनी स्तर पर काम

एक #Congress समर्थक होने के नाते मैं कहना चाहता हूँ कि काँग्रेस को हर गाँव से (गाँव से नहीं तो ब्लॉक) से कार्यकर्ता बनाना चाहिए जिससे काँग्रेस गाँव गाँव मे मजबूत हो ।

ये पार्टी का बुरा दौर है ये बीत जाएगा जैसे 1974 के बाद काँग्रेस की सरकार बहुत बुरी तरह हारी, उतनी तेजी से उठी भी

#Bihar में नीतीश कुमार से नाराज को अपने पार्टी में शामिल करना चाहिए
काँग्रेस को मेहनत की जरूरत है बिहार मे 243 सीट है (122 बहुमत) काँग्रेस+ 110 बहुमत के लिए 12 सीट की जरूरत है कुछ काँग्रेस के बागी है कुछ RJD के बागी है उन्हें वापस लाना चाहिए और सरकार बनाना चाहिए

आज #Congress सिर्फ 3 राज्य में है और 3 में गठबंधन के साथ काँग्रेस को भी जोड़ - तोड़ के सरकार बनाना चाहिए क्यूँ की अगर जोड़ तोड़ की राजनीति नहीं होती तो काँग्रेस आज
#कर्नाटक
#गोवा
#मणिपुर
#मध्यप्रदेश और हो सकता
#हरियाणा में भी काँग्रेस की सरकार होती

अगर काँग्रेस भी जोड़ तोड़ करे तो आज यहां भी सरकार बना सकती है
#बिहार 12 विधायक
#गुजरात 13 विधायक
#हिमाचलप्रदेश 13 विधायक

मतलब काँग्रेस की 3 + 3 + 5 + 3 = 14 राज्य में काँग्रेस की सरकार होती ।

एक चीज और है और वो है #GodiMedia आज मीडिया के एकतरफ़ा होने के कारण देश से अहम मुद्दा गायब है । जैसे -
#बेरोजगारी
#महँगाई
#पेट्रोल की बढ़ती कीमतें
गिरती हुई #GDP
लगातार हो रहे #बैंकघोटाला
अचानक #lockdown

जिसे देख कर लगता है अब काँग्रेस को टीवी पर भी न्यूज चैनल लाना पड़ेगा

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling