आज नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट में 7 साल का बच्चा झोले में पैन रख कर बेच रहा था।मैं एक दुकान पर था।अचानक वो पास आया और एक toy car देख कर बोला “ अंकल मुझे ये कार दिला दो।”
मैंने देखा रिमोट कंट्रोल कार रखी थी।
“ कुछ खाओगे भी ? “
“ नहीं अंकल ? बस कार “
1/7
“ कार का क्या करोगे ? “
मैंने मुस्कुराते हुए पूछा।
“ खेलूँगा अंकल “
वो और मुस्कुराया।
मैंने दुकानदार से कह कर कार निकलवा दी।कार उसके हाथ में थी।
तभी वो बोला : “ नहीं अंकल मुझे कार नहीं चाहिए “
“ क्यों ? क्या हुआ ?
मैं हैरान था।
2/7
उस बच्चे ने पीछे की अलमारी की तरफ़ इशारा किया और बोला।
“ अंकल मुझे ये दिला दो “
मैंने पलट कर देखा।मैं और हैरान हुआ। अलमारी से एक बहुत सुंदर गुड़िया और उसके खिलौने झांक रहे थे।
“ अरे तुम गुड़िया से खेलोगे ? “
और फिर उस बच्चे ने जो जवाब दिया , वो सुनते ही मेरी आँखें नम हो गईं।
3/7
वो बोला
“ मेरी दो बहनें हैं अंकल।उनको यही वाली गुड़िया चाहिए थी”
मैंने दुकानदार से बिना पूछे वो गुड़िया वाला पैकेट निकाल कर उस बच्चे के हाथ में थमा दिया। वो अपलक उस पैकेट को देखता रहा।उसके चेहरे की ख़ुशी मैं बयां ही नहीं कर सकता हूँ , ना लिख सकता हूँ।
4/7
मैं दुकानदार को पैसे देने के लिए और सामने रखी कार भी निकालने को कहने के लिए पलटा और तभी मैंने देखा उस बच्चे ने तेज़ी से मेरे पैर छुए और ख़ुशी ख़ुशी कुलाँचे मारते हुए ऐसे भागा मानो ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी मिल गई हो। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता ,वो मेरी नज़रों से ओझल था।
5/7
दुकानदार को जल्दी जल्दी पैसे देकर मैं उसे काफ़ी देर तक ढूँढता रहा पर वो मुझे नहीं मिला।थक हार कर मैं वापस आया और मैंने उसी दुकान पर रखी वैसी ही गुड़िया के दूसरे सेट की फ़ोटो खिंच ली और उस कार की भी तस्वीर कैमरे और दिल पर उतार ली , जो उसे मिलनी ही चाहिए थी। 6/7
मुझे यक़ीन है कि वो मुझे फिर ज़रूर मिलेगा और जब वो मिलेगा, ये कार उसकी होगी और आप सबको ये ख़ुशख़बरी ज़रूर दूँगा।
तब तक बस ये दुआ कीजिए कि वो मुझे फिर मिले।
7/7
वो Pen बेच रहा था
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
#Corona जैसे संकटकाल में भी जब TV झूठ-नफ़रत फैला रहा है तो मज़दूरों ने अपने हक़ के लिए कैमरा थाम लिया है और बन गए रिपोर्टर।इस THREAD के सारे वीडियो मुझे ग़ाज़ियाबाद के लोनी में फँसे मज़दूर रितेश ने भेजे हैं।रितेश Tiles लगाने का काम करते हैं।
जब मज़दूर बने TV रिपोर्टर-2
रितेश ग़ाज़ियाबाद के लोनी के इंद्रपुरी पुलिस चौकी के पास लेबर चौक की गली में बिहार के सहरसा के 40 मज़दूरों के साथ रहते हैं।मज़दूर रितेश की इस रिपोर्ट में सुनिए भावुक मज़दूर आशीष कुमार और अन्य की दास्तान। @112UttarPradesh@Uppolice
मेरठ के शाहिद का ट्रक Essential services में लगा है।लेकिन सामान छोड़ने के बाद हाइवे पर इसे जो भी मज़दूर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल चलता दिखता है,ये ट्रक रूक जाता है और सबको लिफ़्ट देता है। और वो भी FREE. इस जज़्बे को सलाम। #Lockdown21
हाईवे के हीरो - 2
National highway पर एक काम बहुत अच्छा हुआ है। सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा करने वालों के लिए आसपास के लोगों ने पानी की बोतलें भर कर रख दी हैं।थके हारे लोगों के लिए ये पानी किसी अमृत से कम नहीं है
यूपी के नोएडा की झुग्गियों में आज क़रीब 100 परिवारों से मिला।सभी दिहाड़ी मज़दूर हैं।दिन के 300-400₹ मिलते थे तो जीवन चलता था।10 दिन से कोई काम नहीं,ना कोई दिहाड़ी
इन परिवारों ने बताया कि अब इनके पास एक वक्त का खाना खाने लायक़ भी पैसे नहीं बचे हैं।
कोरोना से पहले भूख मारेगी - 2
तक़रीबन सभी परिवार यूपी के महोबा से नोएडा मज़दूरी करने आए हैं।इन्हें राज्य सरकार से ना तो कोई सहायता मिली है,ना कोई जानकारी है।
इनका कहना है कि हम सब बीमारी से पहले भूख से मर जाएँगे
इनकी माँग है: या तो इन्हें कोई काम मिले या गांव भेजा जाए
कोरोना से पहले भूख मारेगी - 3/6
दिहाड़ी मज़दूरों का कहना है कि बाज़ार राशन लेने जाते हैं तो पुलिस लाठी मारती है,ऊपर से सामान और महंगा हो गया है। थोड़ा भी पहले बता दिया जाता तो ये अपने गाँव चले जाते।
भारत में #Corona मरीज़ 500 होने वाले हैं और अगले 3 हफ़्ते में ये संख्या 10-12000 पार कर सकती है।अस्पतालों में हाहाकार मचने वाला है।डॉक्टर्स/नर्स हफ़्तों तक घर नहीं जा पाएँगे और ऐसे में इन डॉक्टरों के साथ हुआ है एक बहुत बड़ा धोखा !!
रिपोर्ट पर आगे बढ़ने से पहले ये देखिए असम से आई एक तस्वीर।ये तस्वीर असम मेडिकल कॉलेज की है,जिसमें स्वास्थ्य कर्मी ने अपने बचाव के लिए Plastic bag से बना वो Gown पहना हुआ है,जो आमतौर पर Biomedical waste को उठाने के लिए पहना जाता है।
ये तस्वीर @DrHarjitBhatti ने ट्विट की है और लिखा है कि ताली से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए PPE यानी Personal Protection Equipment ज़रूरी हैं,जिसके बिना #Corona से लड़ना असंभव है और डॉक्टरों की मानें तो भारत के पास ये PPE ना के बराबर हैं।
Thread. #ShaheenBagh में हालात तनावपूर्ण बनाने की कोशिश की जा रही है।अभी कुछ देर पहले के ये कुछ वीडियो गवाह हैं कि इस सबके पीछे कौन है और उनका क्या मक़सद है ? 1/4
ये वीडियो देखिए। #ShaheenBagh को भीड चारों तरफ़ से घेरने की कोशिश की जा रही है और भीड़ नारा लगा रही है : शाहीन बाग ख़ाली करो।
और #ShaheenBagh के इस तीसरे वीडियो में भीड़ अनुराग ठाकुर का नारा लगा रही है : देश के ग़द्दारों को , गोली मारो ... को । और दिल्ली पुलिस , हमेशा की तरह आज भी तमाशबीन है। कोई भी समझ सकता है कि ये किसके इशारे पर हो रहा है और क्यों हो रहा है ? 3/4
ये बेहद विचलित करने वाली खबर है #TV9भारतवर्ष से।वही चैनल,जिसकी स्थापना की थी।दो दिन से पशोपेश में था कि जो बातें सामने आ रही हैं,वो लिखूँ कि नहीं। सोचा , लोग कहेंगे कि पुरानी खुन्दक है,इसलिए लिख रहा है।लेकिन ... अब जिसे जो सोचना है , सोचे। #MeToo 1/18
तथ्य इतने ज़्यादा विचलित करने वाले हैं कि अब चुप नहीं रहा जा सकता और वो तथ्य है TV9 में ट्रेनी महिला पत्रकारों का यौन शोषण। अभी तक दो ट्रेनी सामने आए हैं और आरोप लगा है चैनल के Senior Executive Editor/Output head अजय आज़ाद पर। #MeToo 2/18
आरोप है कि ये संपादक, महिला ट्रेनी पत्रकारों पर लगातार दबाव डालते रहे कि वो इनके सामने खूब खुलें, इन्हें सर ना बोले, दोस्त मानें, इनसे ऑफिस के बाहर मिले, इन्हें अपने घर बुलाएँ और फिर इतनी अश्लील भाषा कि मैं यहाँ लिख भी नहीं सकता। #MeToo 3/18