1. आज भी पूरे #भारत में, जब #उपनयन_संस्कार होता है,
तो उपनयन (जनेऊ) पहनने के बाद, बच्चा चार कदम #उत्तर की ओर चलता है।
आपने कभी सोचा, कि ये बच्चा चार कदम उत्तर की ओर क्यों जाता है?
👉 क्योंकि उत्तर में #विद्या की देवी मां #सरस्वती का केन्द्र #शारदा_पीठ है।
जब अंग्रेज...
Cont...2.
2. यहां से गये, तो शारदा पीठ भारत के हिस्से में ही था,
लेकिन बाद में #पाकिस्तान ने उस पर कब्जा कर लिया😢
और अब शारदा पीठ पाकिस्तान का एक #उपेक्षित और #अनपेक्षित सा #खंडहर भर है।
उनके लिए अब उस पीठ का कोई मतलब नहीं, और जिनके लिए मतलब है, उनके पास वो पीठ नहीं... @BablieV
Cont...3.
3. भारत में जनेऊ संस्कार होते समय कितने #पंडित ये बात बताते हैं,
कि #विद्याध्ययन के लिए बच्चा चार कदम जो उत्तर की ओर चलता है, तो कहां जाता है?
शायद पंडितों को भी ये बात नहीं मालूम🤔
वो एक #कर्मकांड समझकर इसे निभाते आ रहे हैं.... @gargee99887 @Sabhapa30724463
Cont...4.
4. लेकिन, ये #कर्मकांड सिर्फ कर्मकांड नहीं हैं ...
ये हमारी #चेतना और #भूभाग दोनों से जुड़ा हुआ है।
अगली बार कोई कहे कि कश्मीर हिन्दुओं का नहीं है तो उसे ये बात बता देना.. #POK और #इस्लामाबाद भी हिन्दुओं का ही है 👍
और हमेशा रहेगा क्योंकि एक जगह #शारदा_पीठ है,
और...
Cont....5.
5. और दूसरी जगह #तक्षशिला...! #विद्या के ये दो केन्द्र सदा सर्वदा हिन्दुओं की चेतना में बसे रहेंगे👌👌
जहां #पाणिनी (तक्षशिला) से लेकर , #शंकराचार्य (शारदा पीठ) ने विद्या और सिद्धियां प्राप्त की हैं।
अगर पाणिनी और शंकराचार्य के बिना धर्म अधूरा है तो शारदा पीठ और ...
Cont...6.
1. #पंजाब....
यूं तो पंजाब, #किसानआंदोलन की वजह से पिछले एक साल से सुर्खियों में है!
पर आज पंजाब से कई खबरें आईं , कुछ अच्छी तो कुछ निराश करने वाली 😌
पहली खबर #धर्मांतरण से जुड़ी हुई है!
🏵️ पंजाब के सारे धार्मिक संगठन, #ईसाई_मिशनरियों द्वारा चलाये जा रहे धर्मपरिवर्तन...
Cont..2
2. के खिलाफ एक साथ मैदान में आ गये👍
अकाली दल, SGPG सहित कई और नेताओं ने भी इसके खिलाफ अभियान छेड़ने का भरोसा दिलाया!
👉 पता नहीं, #हिंदू धर्मगुरु और संगठन कब आपसी भेदभाव को छोड़कर ईसाई और मुस्लिम एजेंसियों द्वारा चलाये जा रहे इस घिनौने काम के खिलाफ खड़े होंगे😓
...
Cont...3.
3. 🏵️ दूसरा मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ अ!
आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने , #बंगलादेश, #चीन, #पाकिस्तान सहित कई और देशों की सीमा से जुड़े "सीमावर्ती राज्यों" में , #BSF को , तस्करी, घुसपैठ, अवैध हथियारों और नशीली वस्तुओं की आवाजाही को देखते हुए ज्यादा अधिकार दे दिये..
Cont...4.
1. अथ श्री #ज्ञानवापी कथा...
कथा है ये विध्वंश की! #खूनी_संघर्ष की! #हिन्दुओ के #कत्लेआम की....
🏵️ ई० सन 1669.. #क्वार(अश्विन) का महीना,
तनिक आलस के साथ, धान की फूटती बालियों से उलझ रहा था, कि अचानक उसने देखा- #गंगा का पानी लाल होने लगा था, वह चौंक उठा !
कुछ ही वर्ष...
Cont...2.
2. पहले उसने #गंगा को तब लाल होते देखा था, जब #मुगल सैनिकों ने, #विंध्याचल के #विंध्यवासिनी_मंदिर को तोड़ कर वहां के हिन्दुओं का सामूहिक #नरसंहार किया था!
उसे फिर किसी अनहोनी की आशंका हुई,
वह कांपते हुए गंगा की उल्टी दिशा में दौड़ा।
🏵️ गंगा के पाट पर दौड़ता क्वार अभी...
Cont...3.
3. #काशी से तीन कोस दूर था,
कि चीखों से उसके कान फटने लगे😢
उसके रोंगटे खड़े हो गए,
और मुँह से निकला- तो क्या #बाबा_विश्वनाथ भी😱
काँपता क्वार दूने वेग से दौड़ा!
काशी पहुँचते ही उसने देखा- विश्वनाथ #ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाये जाने वाले जल को पुनः गंगा में मिलाने वाली....
Cont....4.
1. कमाल #एक_गिलास_पानी...का ...
👉 उस #सरकारी कार्यालय में, लंबी लाइन लगी हुई थी!
खिड़की पर जो #क्लर्क बैठा हुआ था, वह तल्ख़ मिजाज़ का था और सभी से तेज़ स्वर में बात कर रहा था!
उस समय भी एक महिला को डांटते हुए वह कह रहा था, "आपको ज़रा भी पता नहीं है क्या" ?
यह #फॉर्म..
Cont...2.
2. ...भर कर लायीं हैं?
कुछ भी सही नहीं😏
सरकार ने फॉर्म #फ्री कर रखा है तो कुछ भी भर दो, जेब का पैसा लगता तो दस लोगों से पूछ कर भरतीं आप।"
👉 एक #व्यक्ति पंक्ति में पीछे खड़ा काफी देर से यह देख रहा था,
वह पंक्ति से बाहर निकल कर, पीछे के रास्ते से उस क्लर्क के पास....
Cont....3.
3. .. खड़ा हो गया और वहीँ रखे #मटके से पानी का एक गिलास भरकर उस क्लर्क की तरफ बढ़ा दिया! #क्लर्क ने उस व्यक्ति की तरफ आँखें तरेर कर देखा और गर्दन उचका कर, जोर से पूछा –‘क्या है?
👉 उस व्यक्ति ने कहा, "सर, काफी देर से आप बोल रहे हैं, गला सूख गया होगा, पानी पी लीजिये...
Cont...4.
1. #कड़वा_है_मगर_सच_है 🙏
सहमत या असहमत होने से पहले कृपया पूरा थ्रेड पढें😌
🔶यह कोई नई घटना नहीं है ! #महंत_नरेंद्र_गिरी बड़े पद पर थे तो पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई!
संतों की अकूत #संपदा ही उनकी बर्बादी का सबब बन गई!
👉 इस संत जगत को जो करीब से जानते हैं...
Cont....👇🏻
2. उन्हें पता है कि #ज्ञानमार्ग के ये पथिक कितने अकेले हैं!
क्यों हैं, इसका कारण वे भी जानते हैं और समाज भी!
🔶लेकिन समाज पर #भक्ति का ऐसा आवरण चढ़ा है कि लोग विराट #आश्रमों और #मठों के भीतर बसे अंधेरे को देखना ही नहीं चाहते !
महंत गिरी सुसाइड नोट छोड़ गए हैं और काफी ...
Cont..👇🏻
3. कुछ साफ कर गए हैं!
🔶पर सवाल हैं कि उठेंगे और उठते रहेंगे!
सच कहें तो सवालों का उठना #60के दशक में शुरू हो गया था।
यह वह #दौर था जब #ओशो जैसे अनेक संतों ने #भारत की गरीब और पीड़ित जनता को #ज्ञान बांटने के बजाय, पश्चिम की समृद्धि को ज्ञान देने के लिए चुना था...😌
Cont...👇🏻
1. #जीवन .... #महात्माबुद्ध का जब #दुखः से पहली बार परिचय हुआ तो वो बेहद दुखी हुए,
लेकिन बाद में जब उन्होंने जाना कि जीवन दुखः का ही दूसरा नाम है, तो वो फिर ऐसे शांत हो गए कि उनकी प्रतिमा को देखकर आज भी लोग एक अनन्त शांति का अनुभव करते हैं😌
👉 हाल ही में अभी तीन...
Cont..👇
2. #आत्महत्याएँ नजर में आई,
🔶एक बेटे ने अपनी कनपटी पर गोली मार ली क्योंकि उसके पिता को चार दिन से #पुलिस ने एक हत्या के शक में अवैध कस्टडी में लिया हुआ था,
वो अपने पिता को पुलिस द्वारा मिल रही थर्ड डिग्री की #कल्पना करके इतना टूट गया था कि उस दुखः को झेल पाना उसके लिए...
Cont.👇
3. #असंभव हो गया....
🔶 दूसरी आत्महत्या एक पति ने की,
उसने अपने #सुसाइड नोट में लिखा कि साबिया तुम मेरे प्यार को समझ नहीं पाई, मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया फिर भी तुम मुझे छोडकर अपने घर चली गई😓
🔶 तीसरी आत्महत्या कल #महंत_नरेन्द्र_गिरि जी की बताई जा रही है....🤔
Cont...👇
1. #जन्मकुंडली में #पितृदोष निवारण का उत्तम समय है 👉 #श्राद्ध_पक्ष #वैदिक_परंपरा और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार एक पुत्र का जीवन तभी सार्थक माना जाता है जब वह अपने जीवन काल में जीवित माता-पिता की सेवा करें और उनके मरने के बाद उनका विधिवत श्राद्ध करें🙏 #ज्योतिष और ...
Cont...2👇
2. #धर्मशास्त्र कहते हैं कि #श्राद्ध पक्ष वर्ष के सोलह ऐसे दिन हैं, जब पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध, दान करके पितृ दोष को शांत किया जा सकता है।
"श्राद्ध महिमा में कहा गया है"
🔶आयुः पूजां धनं विद्यां स्वर्ग मोक्ष सुखानि च। प्रयच्छति तथा राज्यं पितरः श्राद्ध तर्पिता...
Cont.3👇
3. #श्राद्ध_पक्ष वास्तव में पितरों को याद करके उनके प्रति श्रद्धा भाव प्रदर्शित करने और नयी पीढी को समृद्ध भारत देश की प्राचीन वैदिक और पौराणिक संस्कृति से अवगत करवाने का पर्व है!
श्राद्ध करने से कर्ता #पितृ_ऋण से मुक्त हो जाता है तथा पितर संतुष्ट रहते हैं जिससे...
Cont...4👇