Kyun Nahi aana chahiye
बहुमंज़िला जनता पार्टी-
बीजेपी ने दो साल में बना लिए कई सौ नए बहुमंज़िला कार्यालय
क्या आप किसी ऐसी पार्टी के बारे में जानते हैं जिसने दो साल से कम समय के भीतर सैंकड़ों नए कार्यालय बना लिए हों?
Thread 1/n
Pl Read & share
#BJPKiVidai
Why #FirEkBarModiSarkar बीजेपी भारत में एक राजनीतिक दल इन दो सालों के दौरान कई सौ बहुमंज़िला कार्यालय बना रहा था, इसकी न तो पर्याप्त ख़बरें हैं और न ही विश्लेषण।
कई सौ मुख्यालय की तस्वीरें एक जगह रखकर देखिए,
मध्य प्रदेश के 51 ज़िलों में से 42 में नए दफ़्तर बन कर तैयार हैं।
आपको राजनीति का नया नहीं वो चेहरा दिखेगा जिसके बारे में आप कम जानते हैं।भारतीय जनतापार्टी 6अप्रैल को यूपी में 51नए दफ़्तरों का उद्घाटन करने जा रही है
वैसे सभी 71ज़िलों में नया दफ्तर बन रहा है मगर उद्घाटन 51का होगा
कुछ का उद्घाटन पहले भी हो चुका होगा
#BJP_भगाओ_देश_बचाओ
प्राइम टाइम में फ़ैज़ाबाद
मथुरा श्रावस्ती बुलंदशहर मेरठ, फिरोज़ाबाद के नए कार्यालयों की तस्वीर दिखाई।
सभी नई ख़रीदी हुई ज़मीन पर बने हैं। इनकी रुपरेखा और रंग रोगन सब एक जैसे हैं।
बीजेपी ने सादगी का ढोंग छोड़ दिया है। #FileChorChowkidar
Nahi
#BJPKiVidai
बहुमंज़िला जनता पार्टी- 2015 में लाइव मिंट की एक ख़बर है। बीजेपी दो साल के भीतर 630 ज़िलों में नए कार्यालय बनाएगी। 280 ज़िलों में ही उसके अपने मुख्यालय थे। बाकी किराये के कमरे में चल रहे थे या नहीं थे। दो साल के भीतर इस लक्ष्य को साकार कर दिखाया है।
#FirEkBarModiSarkar NO
2016-17 में 1034Cr आय थी।
मीडिया रिपोर्ट में है कि अब जो भी चंदा राजनीतिक दलों को मिलता है उसका 80 से 90%बीजेपी के हिस्से में जाता है। बीजेपी के पास पैसा आया है
#VoteBJPOut
#VoteBJPOut
दिल्ली में जब भाजपा का मुख्यालय बना तो कोई नहीं जान सका कि इसकी लागत कितनी आई।
2एकड़ ज़मीन में 7मंज़िला इमारत का दफ्तर बन कर तैयार हो गया और उसे भीतर से किसी ने देखा तक नहीं।
नोटबंदी के समय पटना से कशिश न्यूज़ के संतोष सिंह ने कई रिपोर्ट बनाई थी।
Why no #FirEkBarModiSarkar?
नोटबंदी से ठीक पहले बीजेपी ने देश के कई ज़िलों में ज़मीन ख़रीदी थी।उनकी रिपोर्ट में था कि बिहार में कई ज़िलों में नगद पैसे देकर ज़मीनें ख़रीदी गईं थीं।
क्या यह नहीं जानना चाहिए कि बीजेपी के पास कहां से इतने पैसे आए?
#BJP_भगाओ_देश_बचाओ
#WakeUp Ask
Thread
चंदे के पैसे से तो कई सौ बहुमंज़िला कार्यालय नहीं बन सकता।
बीजेपी की ज्ञात आय तो 1000Cr है। इतने में दिल्ली से लेकर बहराइत तक ज़मीन खरीद कर अपार्टमेंट जैसा कार्यालय बनाना संभव नहीं जान पड़ता।
वैसे भी बीजेपी पूरे ख़र्चे के साथ साल भर चुनावी और राजनीतिक सभाएं करती hai
बहुमंज़िला जनता पार्टी- बीजेपी ने दो साल में बना लिए कई सौ नए बहुमंज़िला कार्यालय
क्या आप किसी ऐसी पार्टी के बारे में जानते हैं जिसने दो साल से कम समय के भीतर सैंकड़ों नए कार्यालय बना लिए
लेकिन किसी चैनल ने आज तक उसकी रिपोर्टिंग न की। इजाज़त भी नहीं मिली होगी।
#VoteBJPOut
दिल्ली मुख्यालय के अलावा बाकी जगहों पर मीडिया के लिए पाबंदी नहीं है।प्राइम टाइम में छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई कार्यालयों को भीतर से भी दिखाया।इन सब में 200-400लोगों के बैठने का काफ्रेंस रूम है
प्रेस के लिए अलग से कमरा है।
Ask Chowkidar
Chaliye Modiji ko Vanakkam
सभी को एक नेटवर्क से जोड़ा गया है। जबलपुर और रायपुर का कार्यालय देखकर लगता है कि कोई फाइव स्टार होटल है। ऐसे ही सब हैं।सिर्फ तीन राज़्यों को जोड़ दें तो बहुमंज़िला कार्यालयों की गिनती सौ से अधिक हो जाती है।#VoteBJPOut
-End-