“इस पैटर्न को समझिए बस
Just understand the grand pattern:
1. उन्नाव में रेप किसने किया भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ने।
FIR किस पर चढ़ाई गई?...
रेप पीड़ित बच्ची पर,
अंत में उसके परिवार पर ट्रक चढ़वा दिया सो अलग
बीजेपी के मंत्री"स्वामी चिन्मयानंद" ने,
एफआईआर किसपर दर्ज हुई?
पीड़ित बच्ची पर.
2. Who raped? BJP Minister Chinmayanand. Against who was an FIR filed? The victim of the rape.
मोदी जी के गुरु सम्भाजी भिड़े ने,
FIR किसपर हुई?
पिटने वाले प्रोफेसरों, लेखकों और ऑर्गेनाइजरों पर.
आईजी कल्लूरी ने,
FIR किसपर चढ़ाई गई?
पीड़ित सौनी सोरी पर (कल्लूरी का क्या हुआ? कल्लूरी का प्रमोशन हुआ)
बीजेपी विधायक संगीत सोम समर्थक भीड़ ने,
FIR किसपर दर्ज हुई?
मृतक अख़लाक के परिवार पर
5. Who murdered Akhlaq? BJP MLA Sangeet Som incited a mob to do so. Against whom was an FIR filed? On murdered Akhlaq's family members.
जिम्मेदारी आनी थी योगी पर,
लेकिन FIR किसके नाम चढ़ा दी गई?
डॉ कफ़ील पर...
उस इंसान पर जो वहां बच्चों को बचाने के लिए दौड़-धूप कर रहा था.
डा. कफील पर ही FIR क्यों चढ़वाई ?
6. Over 100 children died in Gorakhpur Medical College Hospital, for lack of Oxygen, the blame for which was the Yogi Govt, that did not make payments for the Oxygen.
भाजपा समर्थकों ने ?
माला पहनाकर स्वागत किसका किया गया? सुबोध के हत्यारों का..
डीयू से बुलाए गए ABVP के नकाबपोश गुंडों ने,
FIR किसपर दर्ज हुई ?
पीड़ित पर, जो खुद मरने से जैसे-तैसे बची है.
अमित शाह के केस में जज 'जस्टिस लोया' का क्या हुआ सबको मालूम है ही.
मतलब आप कितने भी कांड कर दीजिए, कोई एफआईआर नहीं होनी,
कोई जांच नहीं होनी,
कोई इस्तीफे नहीं होने.
सभी राज्यों की पुलिस, सेना, अर्धसैनिक, इस देश में होने वाले अपराधों के लिए, सुरक्षा के लिए, किसे रिपोर्ट करती है?
गृह मंत्रालय को, यानी कि तड़ीपार अमित शाह को! जो खुद एक क्रिमिनल है, जिसपर खुद दर्जनों हत्याओं और अपहरणों के केस चल रहे हैं.
●●●
#vss