But it doesn’t mean that we cannot look at it in a lighthearted way.
Here’s an attempt.
मै इन्वेस्टर नंबर 1008 जब भी स्टॉक मार्किट को देखता हूँ
दिन महीने सालो के रिटर्न्स को कुछ हफ्तों में खोता देखता हूँ
(1/n)
@VijayKedia1 @dmuthuk
जो नहीं सीखता यहाँ, उसे बार बार याद दिलाती हैं
यह Bull मार्किट में हमारे लिए मल्टीबैग्गेर भी संग में लाती हैं
यह Bear मार्किट में उन्ही मल्टीबैग्गेर को penny स्टॉक भी बनाती हैं
(2/n)
फिर क्यों मुझे मेरे बस का यह लगता हैं
वो कहते है मै उस जैसा नहीं
फिर क्यों मुझ जैसा वो लगता हैं
मै इन्वेस्टर नंबर 1008 जब भी स्टॉक मार्किट को देखता हूँ
हर बार वही पुराने jargons नए थाली में परोसते देखता हूँ
(3/n)
हर बार वही पुराने jargons नए थाली में परोसते देखता हूँ
वो crystal ball gaze और demographic dividend की बात हमेशा आती हैं
जब लोअर सर्किट पे अपने stocks जाये, हमारे हर सोच को हिलाती हैं
(4/n)
जब वही कंपनी के प्रमोटर शेयर pledge करे तो दिन में तारे दिखने लगते हैं
वो कहते है "This time its Different" मै हर बार सुनकर हस्ता हूँ
अपने portfolio के losses को देख कर शायरी सुनाने लगता हूँ
(5/n)
पर कोई फ्रॉड की खबर मिलते ही, दिल जोरो से धड़कता हैं
मै इन्वेस्टर नंबर 1008 जब भी स्टॉक मार्किट को देखता हूँ
दिन महीने सालो के रिटर्न्स को कुछ हफ्तों में खोता देखता हूँ
(n/n)
End