चोल साम्राज्य :-
जिसने जीता समुंद्र ,फतह की लंका ।
जिसके 20 राजाओं ने दक्षिण एशिया पे किया 400 साल राज ।
विश्वास ना हो तो मेगस्थनीज कि इंडिका और सम्राट अशोक के अभिलेखों पे सारा उल्लेख है ।
विश्वास कीजिए सही बोल रहा हूँ चोल साम्राज्य जिसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी नौसेना थी ।।
राजा राजेन्द्र चोल वो पहले इतिहास के योद्धा थे जिन्होंने समुंद्र पे अपने बेडे उतारे थे ।।
जहां के मंदिर आज भी रोज इतिहास को अपने होने का नित्य गवाही देते है ।
ऐसा गौरवशाली साम्राज्य ।
एक ऐसा साम्राज्य जो वामी और लिबरल जमात ने इतिहास के पन्नो से गायब करने का बहुत प्रयास किया ।
ये बहुत रोचक बात है आज भी चोल साम्राज्य पे बहुत कम किताबे आपको मिलेगी ,कुछ तमिल लेखकों की है बस ।
एक ऐसा साम्राज्य जो युद्ध करता तो अपने दुश्मन को समुंद्र में बहा देता था ।
शिव को पूजने वाले राजाओं का राज्य ।
बहुत कम उल्लेख मिलता है इस साम्राज्य का,
सोचिए वामियो और लिबरल जमात ने कितना नुकसान किया है हमारा ।