कश्मीर का नाम कश्यप ऋषि के नाम पर पड़ा था। कश्मीर के मूल निवासी सारे हिन्दू थे। कश्मीरी पंडितो की संस्कृति 5000 साल पुरानी है और वो कश्मीर के मूल निवासी हैं। इसलिए अगर कोई कहता है कि भारत ने कश्मीर पर कब्ज़ा कर लिया है यह बिलकुल गलत है।
राज-वंशावली:- प्रवरसेन, गोपतृ, मेघवाहन , प्रवरसेन 2 .विक्रमादित्य-कश्मीर ,चन्द्रापीड, तारापीड , ललितादित्य, जयपीड, अवन्तिवर्मन – 855/6-883 , शंकरवर्मन राजा - 883-902, गोपालवर्मन- 902-904 , सुगन्धा- 904-906,
भाग 2)1947 के समय कश्मीर:-1947 में ब्रिटिश संसद के "इंडियन इंडीपेनडेंस इ एक्ट" के अनुसार ब्रिटेन ने तय किया की मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को पाकिस्तान बनाया जायेगा,