औरैया, #उत्तरप्रदेश - 8 साल मासूम से दरिंदगी | ये वो लड़की है जिसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसकी उम्र 8 साल है।
'बच्चे के शरीर पर जितने ज्यादा जख्म, उतने अंदर तक'
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: नाखूनों से नोंचा, चेहरे को दांत से काटा, वहशीपन ऐसा कि प्राइवेट पार्ट डैमेज हो गए
डॉक्टरों का कहना है, इतनी छोटी बच्ची के साथ इतनी क्रूरता पहले कभी नहीं देखी। उनके प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज हो गए थे। शरीर को नाखूनों से नोचा गया था। चेहरे और गर्दन पर भी चोट के निशान थे। बच्चे के शरीर पर कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां चोट न लगी हो।
आरोपी ने लड़की को पत्थर से मारा होगा , आरोपियों ने बच्ची के मुंह और हाथों को इतनी जोर से दबाया था कि वे काले पड़ गए थे. बच्चे का खून जम गया था।जिससे उनकी नसें ब्लॉक हो गई थीं। सीने और पेट पर खरोंच के निशान साफ नजर आ रहे थे।
पीछे की कमर के पास हाथ से कसकर दबाने के निशान थे। कमर के उपरी हिस्से पर किसी चीज से मारने के निशान थे। ऐसा लग रहा था कि आरोपी ने लड़की को पत्थर से मारा हो।
हैवानियत के दौरान लड़की के दोनों प्राइवेट पार्ट क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने बच्ची को नहीं छोड़ा।
वह उसे प्रताड़ित करता रहा। जिससे बच्ची का काफी खून बह गया।
उसके शरीर में सभी चोटें बाहर थीं। इतना ही अंदर भी था। यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि लड़की के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया गया है या नहीं। क्योंकि उसके प्राइवेट पार्ट पूरी तरह डैमेज हो गए थे।
बच्ची के शव को उसके गांव में ही दफना दिया गया है.आरोपी ने बड़ी बेरहमी से बच्ची की हत्या की। एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच के दौरान गौतम नशे की हालत में लग रहा था। वह बार-बार कहीं गायब हो जाता था। इस पर पुलिस अधीक्षक को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं।
वहीं मासूम की मां दहाड़ें मारते हुए कह रही थी कि एक मई को उसकी सबसे बड़ी बेटी की शादी होनी है। बेटी शादी को लेकर बहुत उत्साहित थी। वह हमेश कहती थी कि मां मुझे दीदी की शादी में लंहगा पहनना है। शादी के लिए लंहगा तो खरीदा जा सकता है, लेकिन उसे पहनने के लिए बेटी अब कभी नहीं आएगी।
गौतम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शनिवार सुबह आरोपी के अंडर गारमेंट पर खून के धब्बे देख पुलिस का शक गहरा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने सारी घटना उगल दी। वापस ले जाते समय आरोपी ने दारोगा की पिस्टल छीन भागने लगा। पुलिस से हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगी।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
Interestingly, it gives new insights into the high-quality production of silver icons
Its provenance is taken to be in Eastern #Afghanistan It was looted during the #Arab#Muslim raids on #Shahi and #Zunbil kingdoms of South Eastern Afghanistan in the latter half of seventh century. Its provenance beyond the #Hindu Kush is not surprising as #archaeology attests to
Its provenance is taken to be in Eastern #Afghanistan It was looted during the #Arab#Muslim raids on #Shahi and #Zunbil kingdoms of South Eastern Afghanistan in the latter half of seventh century. Its provenance beyond the #Hindu Kush is not surprising as #archaeology attests to
#FaranaSadrudin was killed by the knifeman in the attack on the religious centre in Lisbon
Officers said they fired at him when he ignored orders to drop his weapon and started walking towards them. The knifeman was transported to the São José Hospital in a serious condition
Teresa Pinto added in an online tribute to Mariana: 'How cruel this world can be. Portugal opens its arms to those in need and this is the payback.
'Mariana Jadaugy, you will always be in my heart as that happy, friendly and generous woman.'
Conditions:
Not being beaten in custody
To be kept in Punjab Jail only
No arrest, he may give "heroic" speech to @BBCNews in private as evidence of surrender
Our focus is to make sure there are no obstructions on any of the routes leading to the Golden Temple and law and order is maintained: #ParminderSinghBhandal, DCP Law & Order #PunjabPolice
Amritsar Police Commissioner Naunihal Singh reached Shri Akal Takht Sahib amidst #rumors of Amritpal's #surrender
This sweet angel, Hallie Scruggs, was one of the Nashville school victims. Her father, pictured with her, was the Pastor of the Presbyterian Church associated w/ the school. 💔💔💔
नैनीताल जिले के भवाली से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करने पर आप "घोड़ाखाल" पहुंच सकते हैं जो न्याय गोलू देवता के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस आकर्षक मंदिर को "घंटियों का मंदिर" भी कहा जाता है।
#GoluDevta is considered to be an incarnation of #GaurBhairav (#Shiva), and is worshipped all over the #Kumaon & #Garhwal region. He is worshipped as the god of #justice and he serves it well. His mantra is following: "Jai Nyay Devta Goljyu Tumar Jai ho. Sabuk lije dain haije"
#GoluDevta is seen in the form of #Shiva, while his brother Kalva Devta is in the form of #Bhairava and Garh Devi is in the form of #Shakti. Golu Devta is also prayed as a key deity (Ista/Kula Devata) in many villages in #Kumaon and #Garhwal regions of #Uttarakhand